/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/iIS7Lf4ojRIQnpzludAX.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दुनिया में कलाकारों की बहुमुखी प्रतिभा अक्सर दर्शकों को चौंका देती है. कुछ सितारे केवल अपने अभिनय से नहीं, बल्कि अपनी सिंगिंग स्किल्स से भी दिल जीत लेते हैं. आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड हसीनाओं की, जो ना सिर्फ स्क्रीन पर दमदार अभिनय करती हैं, बल्कि माइक के सामने भी कमाल कर जाती हैं। ये एक्ट्रेसेस अच्छे-अच्छे प्रोफेशनल सिंगर्स को भी टक्कर दे देती हैं
madhuri dixit nene
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और आपको बता दें कि उन्हें धक-धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. वह अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन उन्होंने फिल्म देवदास में 'काहे छेड़ मोहे' गाना अपनी आवाज में गाया था.
alia bhatt
आलिया भट्ट को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है और उनकी एक्टिंग कमाल की है. लेकिन आपको बता दें कि वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने फिल्म हाईवे में 'साहा' गाना बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया था. उन्होंने 'मैं तेनु समझावां की' गाना भी खुद ही गाया था.
Actor Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा ने भी अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और आपको बता दें कि उन्होंने अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में 'माना हम यार नहीं' गाना खुद ही गाया था. इसके अलावा उन्होंने तेरी मिट्टी और मतलबी यारियां जैसे गाने गाए हैं.
shraddha kapoor
श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं और आपको बता दें कि उनकी एक्टिंग कमाल की है. लेकिन वो सिंगिंग में भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने फिल्म एक विलेन में 'तेरी गलियां' गाना गाया था और दर्शकों को खूब पसंद आया था.
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल कहा जाता है और आपको बता दें कि वो सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि सिंगिंग में भी बहुत अच्छी हैं. उन्होंने पॉप स्टार और रैपर पिटबुल के साथ गाना गाया है.ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं? उन्होंने ‘इन माय सिटी’, ‘एग्जॉटिक’ और ‘आई कांट मेक यू लव मी’ ('In My City', 'Exotic' and 'I Can't Make You Love Me')जैसे इंटरनेशनल गाने गाए हैं.उनकी आवाज़ और सिंगिंग स्टाइल को दर्शकों ने काफी पसंद किया
Read More
जब Salman Khan की सलाह बनी Jasmin Bhasin के लिए टर्निंग पॉइंट, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने
Veer Pahariya की कार और डॉग का फनी चेस सीन वायरल, सोशल मीडिया पर हंसी का तूफान