/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/aONtcFEMP68hpMO4ZK4U.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमक-धमक से भरी होती है, उतनी ही दिलचस्प होती हैं यहां की लव स्टोरीज़. शादीशुदा बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी पत्नियों के बीच का बॉन्ड जितना प्यारा है, उतना ही अनोखा होता है उनका एक-दूसरे को दिए गए निकनेम्स. ये खास नाम प्यार, अपनापन और कभी-कभी हंसी-मजाक का जरिया बन जाते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि ये सुपरस्टार्स अपनी पत्नियों को किन-किन खास नामों से बुलाते हैं – और यकीन मानिए, आलिया भट्ट का नाम सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे!
Ranveer Singh-Deepika Padukone
रणवीर सिंह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं और आपको बता दें कि उन्हें उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है। वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से भी बहुत प्यार करते हैं और उन्हें प्यार से तितली बुलाते हैं.
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai bachchan
अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और ऐश्वर्या राय के साथ उनकी जोड़ी खूब चर्चा में रहती है. अभिषेक बच्चन भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या को वाईफ या ऐश कहकर बुलाते हैं.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को बॉलीवुड में क्यूट कपल कहा जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रणबीर अपनी पत्नी आलिया को कई नामों से बुलाते हैं. इसमें एलियन भी शामिल है.
Vicky Kaushal-Katrina Kaif
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है। दोनों के बीच का रिश्ता काफी खट्टा-मीठा है. आपको बता दें कि विक्की अपनी पत्नी कैटरीना को पैनिक बटन कहकर बुलाते हैं.
Sidharth Malhotra-Kiara Advani
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Tags : Kiara Advani- Siddharth Malhotra) को बॉलीवुड का क्यूट कपल कहा जाता है. दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ कियारा को बी और बेब कहकर बुलाते हैं.
Ajay Devgn-Kajol
अजय देवगन और काजोल की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है. अजय, काजोल को प्यार से "काजू" बुलाते हैं. यह नाम उनके असली नाम का ही शॉर्ट वर्जन है लेकिन इसमें छुपा है एक खास अपनापन.
Akshay Kumar-Twinkle Khanna
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को प्यार से "बाबी" कहते हैं. ये नाम ट्विंकल के मजाकिया स्वभाव और उनके चुलबुलेपन को दर्शाता है. अक्षय कई बार इंटरव्यूज़ में इस नाम का जिक्र कर चुके हैं.
Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan
सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena-Saif Ali Khan) की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. सैफ, करीना को प्यार से "बेबो" बुलाते हैं – और ये निकनेम अब तो उनका पहचान बन गया है. यहां तक कि फैंस भी करीना को इसी नाम से बुलाते हैं.
Read More
जब Salman Khan की सलाह बनी Jasmin Bhasin के लिए टर्निंग पॉइंट, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने
Veer Pahariya की कार और डॉग का फनी चेस सीन वायरल, सोशल मीडिया पर हंसी का तूफान
Taarak Mehta के 'Jethalal' दिलीप जोशी की फीस जान उड़ जाएंगे होश ,एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतने लाख