/mayapuri/media/media_files/2025/07/10/bollywood-celebs-started-their-career-from-television-2025-07-10-15-50-32.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में चमकने वाले सितारों की दुनिया में कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टेलीविजन से की थी. ये सितारे न केवल टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे, बल्कि अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी एक अहम मुकाम हासिल किया. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और आज बड़े पर्दे के चमकते सितारे बन चुके हैं.
1. Shahrukh Khan tv show
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. 1989 में आए टीवी सीरियल 'फौजी' (Serial Fauji) में उन्होंने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 'सर्कस', 'दिल दरिया' (Dil Dariya) और 'उम्मीद' (Ummeed) जैसे धारावाहिकों में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया. टेलीविजन पर अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद शाहरुख ने फिल्मों में कदम रखा और 'दीवाना' (Deewana) से डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'चक दे! इंडिया', 'स्वदेश', 'माई नेम इज खान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए खुद को बॉलीवुड का बादशाह साबित कर दिया.
2. Vidya Balan tv show
नेशनल अवॉर्ड विजेता विद्या बालन ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'हम पांच' (Hum Paanch) से की थी. इस शो में वह राधिका नाम की बहन का किरदार निभाती थीं. उनकी मासूमियत और अभिनय प्रतिभा ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में 'परिणीता' (Film Parineeta) से धमाकेदार एंट्री की और 'कहानी', 'डर्टी पिक्चर', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया. विद्या को आज एक सशक्त महिला किरदारों की पहचान माना जाता है.
3. Renuka Shahane tv show
रेणुका शहाणे का नाम सुनते ही 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke hain kaun) की भोली-भाली भाभी याद आ जाती है. लेकिन इससे पहले वह टेलीविजन शो 'सर्कस' (Circus) और 'सुरभि' (Surbhi) के माध्यम से दर्शकों के दिलों में घर कर चुकी थीं. उनकी सहज और सौम्य अभिनय शैली ने उन्हें हर वर्ग का चहेता बना दिया. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टेलीविजन में भी काफी योगदान दिया है.
4. Mandira Bedi tv show
मंदिरा बेदी ने 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी शो 'शांति' (Tv Show Shaanti) से अपनी पहचान बनाई. शांति भारतीय टेलीविजन की पहली महिला-केंद्रित कहानी मानी जाती है, जिसमें मंदिरा एक खोजी पत्रकार की भूमिका में थीं. बाद में उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी हिट फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई और फिर टीवी प्रेजेंटर और स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर भी चर्चित रहीं.
5. Nawazuddin siddiqui tv show
आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड का एक दमदार अभिनेता माना जाता है, लेकिन उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. शुरुआती दिनों में वह टीवी शो 'परसाई कहते हैं' में छोटे-छोटे रोल में नजर आए थे. लंबे समय तक संघर्ष के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्हें असली पहचान मिली. इसके बाद 'बदलापुर', 'मंटो', 'रमन राघव 2.0' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें स्टार बना दिया.
Tv serials | bollywood news | Entertainment News
Read More
Geetkaar Asad Bhopali Birth Anniversary: वो शायर जिसने रोमांस और दर्द को गीतों में पिरोया