/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/bollywood-celebs-welcome-baby-2025-12-24-17-11-09.jpg)
Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. कोई भी साल हर किसी के जीवन में अच्छे और बुरे पल लेकर आता है. यह साल बॉलीवुड के कई सितारों के लिए खुशियां लेकर आया. साल 2025 में कैटरीना कैफ से लेकर कियारा आडवाणी तक कई सेलेब्स ने अपने घर में बच्चों का स्वागत किया. आइए आपको बताते हैं कि साल 2025 में किन सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी हैं.
रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैनीयोल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/ruhi-2025-12-24-16-46-19.jpg)
"कुंडली भाग्य" फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी और उनके पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल के घर इस साल एक बच्ची का जन्म हुआ. 9 जनवरी को एक प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/athiya-2025-12-24-16-47-23.jpg)
अथिया शेट्टी और मशहूर भारतीय क्रिकेटर ने 24 मार्च, 2025 को एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की थी. नए माता-पिता ने 18 अप्रैल, 2025 को केएल राहुल के जन्मदिन पर एक फ़ॉलो-अप पोस्ट में अपने बच्चे का नाम इवारा बताया था.
सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान
"चक दे ​​इंडिया" स्टार सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान का नाम भी एक ही है. शादी के आठ साल बाद 16 अप्रैल, 2025 को कपल के पहले बेटे का जन्म हुआ और उसका नाम फतेह सिंह खान रखा गया.
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/emi-jacson-2025-12-24-16-49-23.jpg)
एक्ट्रेस एमी जैक्सन और एक्टर एड वेस्टविक ने अगस्त 2024 में इटली में शादी के कुछ समय बाद मार्च 2025 में ऑस्कर अलेक्जेंडर वेस्टविक नाम के एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए जन्मे बच्चे की पहली तस्वीरें और खुशखबरी शेयर की. यह एमी जैक्सन का दूसरा बच्चा है, क्योंकि उनके पिछले रिश्ते से एक बड़ा बेटा एंड्रियास भी है.
Ikkis: Dharmendra इस वजह से पूरी नहीं देख पाए थे आखिरी फिल्म ‘इक्कीस
इलियाना डी'क्रूज़ और माइकल डोलन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/ileana-dcruz-2025-12-24-16-55-30.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) और उनके पति माइकल डोलन के घर इस साल दोबारा खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम और उसकी एक प्यारी सी मोनोक्रोम फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इलियाना ने 19 जून, 2025 को दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उनका एक और बड़ा बेटा है जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन है, जो अगस्त 2023 में पैदा हुआ, और 13 मई, 2023 को उनकी सीक्रेट शादी हुई.
मालविका राज और प्रणव बग्गा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/malvika-raj-and-pranav-bagga-2025-12-24-16-55-30.jpg)
एक्ट्रेस मालविका राज और उनके पति प्रणव बग्गा ने 23 अगस्त को एक बेटी का स्वागत किया. कपल ने यह खुशखबरी अपने परिवार और प्रियजनों के साथ शेयर की, जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठे.
Love & War: जनवरी 2026 में सामने आएगी 'लव एंड वॉर' की पहली झलक?
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/kiara-advani-2025-12-24-16-55-30.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 16 जुलाई, 2025 को अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा एक पोस्ट के साथ की, जिसमें लिखा था, "हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है".
गौहर खान और ज़ैद दरबार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/gauhar-khan-2025-12-24-16-55-30.jpg)
सिंगर और एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति, ज़ैद दरबार ने 1 सितंबर को अपने परिवार में एक बेटे का स्वागत किया. कपल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खुशखबरी शेयर की. गौहर दूसरी बार मां बनी हैं.
Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग का किया समर्थन
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/varun-2025-12-24-16-56-27.jpg)
10 सितंबर को कपल के घर एक बेटा आया और उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की.
शीना बजाज और रोहित पुरोहित
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/sheena-bajaj-2025-12-24-16-58-11.jpg)
टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज और एक्टर रोहित पुरोहित 15 सितंबर को एक बेटे के माता-पिता बने. कपल ने यह खुशखबरी अपने प्रियजनों के साथ शेयर की, जिसके बाद उन्हें फैंस और टीवी इंडस्ट्री से ढेर सारी बधाईयां मिलीं.
अरबाज़ खान और शूरा खान
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/arbaaz-khan-2025-12-24-16-59-03.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर कपल अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) माता-पिता बन गए हैं. शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया. कपल ने अपनी बेटी का नाम सिपारा रखा हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/parniti-chopra-2025-12-24-17-03-11.jpg)
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कपल ने 24 सितंबर, 2023 को द लीला पैलेस में शादी की और 19 अक्टूबर, 2025 को उनके घर बेटा हुआ. उन्होंने अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की. इससे पहले, उन्होंने अगस्त में एक खूबसूरत अनाउंसमेंट भी की थी जिसमें एक केक था जिस पर ‘1+1=3’ लिखा था और कैप्शन में लिखा था, "हमारी छोटी सी दुनिया... अपने रास्ते पर है. बहुत ज़्यादा आशीर्वाद मिला है".
Sunjay Kapur Estate Row: हाईकोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/katrina-kaif-2025-12-24-17-02-52.jpg)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 नवंबर को पेरेंट बने थे. अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए, कपल ने एक पोस्ट शेयर करके इसकी घोषणा की थी. इस कपल ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की.
राजकुमार राव और पत्रलेखा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/rajkummar-rao-2025-12-24-17-02-33.jpg)
बॉलीवुड कपल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने 15 नवंबर 2025 को अपनी नन्ही बेटी का स्वागत किया है. खास बात यह है कि उनकी बेटी का जन्म (Rajkummar Rao-Patralekhaa Baby) उनकी शादी की सालगिरह वाले दिन ही हुआ.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया
19 दिसंबर, 2025 पॉपुलर टीवी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के लिए खुशखबरी लेकर आया. कपल इस साल दूसरी बार माता-पिता बने और उनके घर एक बेटा हुआ.
Tags : Sidharth Malhotra | actor vicky kaushal | Bharti Singh
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)