/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/dharmendra-2025-12-24-15-42-07.jpg)
Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra)का जाना सिर्फ एक एक्टर का जाना नहीं था, बल्कि एक पूरे दौर का अंत था. 24 नवंबर 2025 को उनके निधन के बाद से फैंस और परिवार अब भी इस खालीपन को महसूस कर रहे हैं. इसी बीच उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज के लिए तैयार है, जो दर्शकों के लिए भावनाओं से भरा अनुभव साबित हो सकती है. खास बात यह है कि इस फिल्म से अगस्त्य नंदा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. इस बीच इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने एक बातचीत के दौरान बताया कि धर्मेंद्र को फिल्म पूरी देखने का मौका कभी नहीं मिला. उन्होंने याद किया कि इस साल अक्टूबर में आखिरी डबिंग सेशन के दौरान धर्मेंद्र पहले से ही बीमार थे.
Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' हुई पोस्टपोन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया धर्मेंद्र को याद (director Sriram Raghavan remembers Dharmendra)
दरअसल, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इक्कीस से धर्मेंद्र के जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया, "मैं उनसे अक्टूबर में मिला था. उस समय वह ठीक थे, लेकिन बहुत ज़्यादा ठीक नहीं थे. उन्होंने पहला हाफ देखा और दूसरे हाफ का इंतज़ार किया. मैं चाहता था कि वह फिल्म पूरी देखें. किसी तरह, ऐसा नहीं हो सका. वह यहां अपने किए गए काम का मज़ा लेने नहीं आए हैं और लोग इसकी तारीफ करते हैं. हमें इसी बात का अफसोस है".
RRR: 'Dhurandhar' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, RRR को भी चटाई धूल
शूटिंग से पहले उर्दू में डायलॉग लिखते थे धर्मेंद्र
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/dharmendra-health-2025-11-01-10-39-57.jpg)
इसके साथ- साथ डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया कि कैसे धर्मेंद्र शूटिंग से पहले उर्दू में डायलॉग लिखते थे. उन्होंने कहा, "वह पुराने ज़माने के हैं. वह अपने डायलॉग उर्दू में लिखते थे. और वह मेन एक्टर के डायलॉग भी लिखते थे. वह बहुत अच्छी तरह से तैयार रहते थे".
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग का किया समर्थन
किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Love & War: जनवरी 2026 में सामने आएगी 'लव एंड वॉर' की पहली झलक?
क्या इक्कीस का सॉन्ग रिलीज हो चुका है? (Has the song of 21 been released?)
इक्कीस का पहला सॉन्ग सितारें रिलीज हो चुका हैं. एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज़, अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स का कंपोज़िशन है. दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाला यह फ़िल्म का पहला गाना है, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने एक्टिंग की है, और यह अपनी खूबसूरत मेलोडी और केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है.
कब हुआ धर्मेंद्र का निधन? (When did Dharmendra die?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-2025-11-12-09-27-57.jpg)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र को किस मौके पर याद किया? (On what occasion did Sriram Raghavan remember Dharmendra?)
A1. श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र को उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के संदर्भ में याद करते हुए भावुक शब्द साझा किए.
Q2. धर्मेंद्र और श्रीराम राघवन ने किस फिल्म में साथ काम किया था? (Which film did Sriram Raghavan and Dharmendra work on together?)
A2. दोनों ने फिल्म ‘इक्कीस’ में साथ काम किया था, जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है.
Q3. श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र के बारे में क्या कहा? (What did Sriram Raghavan say about Dharmendra?)
A3. उन्होंने धर्मेंद्र को एक लीजेंड, बेहद अनुशासित और सेट पर सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला कलाकार बताया.
Q4. ‘इक्कीस’ फिल्म श्रीराम राघवन के लिए क्यों खास है? (Why is Ikkees special for Sriram Raghavan?)
A4. यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है और इसमें अगस्त्य नंदा अपना अभिनय डेब्यू कर रहे हैं.
Q5. धर्मेंद्र का निधन कब हुआ था? (When did Dharmendra pass away?)
A5. धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था.
Tags : Sriram Raghavan director | IKKIS full movie | Ikkis Movie | "IKKIS" Movie Screening | IKKIS MOVIE Review | Ikkis Release Date | Ikkis Postponed
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)