/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/bollywood-couples-turned-film-producers-these-bollywood-couples-are-now-making-a-splash-as-film-producers-2025-07-31-13-20-08.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में जहां अभिनय और ग्लैमर का बोलबाला है, वहीं कुछ जोड़ियाँ ऐसी भी हैं जिन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे के साथ जीवन साझा किया है बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी हाथ मिलाया है. ये कपल्स अपनी अभिनय क्षमता के साथ-साथ निर्माता के तौर पर भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. आइए जानते हैं उन मशहूर जोड़ियों के बारे में जो बॉलीवुड में 'लव + टैलेंट' का बेहतरीन मेल साबित हो रहे हैं.
Richa chadda और Ali Fazal
ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी ने अपने प्रोडक्शन बैनर 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' के तहत कई रोचक कहानियों को परदे पर लाने का काम किया है. उनकी हालिया चर्चित फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' 1990 के दशक की रहस्यमयी कहानी को दर्शाती है. इससे पहले उन्होंने 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' जैसी फिल्मों के ज़रिए सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से बात की है. इनका प्रयास है कि कंटेंट-सेंट्रिक और दमदार कहानियों को मुख्यधारा में लाया जाए.
Shahrukh khan and gauri khan
शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि पेशेवर रूप से भी बेहद सफल रही है. दोनों ने मिलकर Red Chillies Entertainment की नींव रखी, जो आज भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. इस बैनर तले उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'दिलवाले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है. गौरी खान ने इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी अपनी शानदार पकड़ बनाई है.
Ajay Devgn and Kajol
अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी 'देवगन फिल्म्स' ने शुरुआत की थी फिल्म 'राजू चाचा' से. इसके बाद उन्होंने काजोल के साथ 'यू मी और हम' जैसी भावनात्मक फिल्म बनाई, जिसमें दोनों ने अभिनय और निर्माण दोनों की जिम्मेदारी निभाई. अजय ने एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा की मिश्रित शैलियों में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'ऑल द बेस्ट', 'सिंघम रिटर्न्स' आदि शामिल हैं. काजोल भी कुछ प्रोजेक्ट्स में रचनात्मक योगदान देती रही हैं.
Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza
रियल और रील लाइफ की यह जोड़ी न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बन चुकी है. दोनों ने मिलकर 'मुंबई फिल्म कंपनी' की शुरुआत की. इस बैनर के तहत बनी फिल्म 'वेद' को काफी सराहना मिली, जिसमें दोनों ने अभिनय भी किया. इनका उद्देश्य मराठी सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ देना और क्षेत्रीय सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लाना है.
Read More
Kiara Advani Birthday:कभी बनना चाहती थीं पत्रकार, आज हैं बॉलीवुड की टॉप स्टार