Advertisment

Most Popular Songs: 2025 के सुपरहिट गाने, जिन पर जमकर थिरके लोग

ताजा खबर: Most Popular Songs: साल 2025 बॉक्स ऑफिस और म्यूज़िक दोनों ही मोर्चों पर यादगार रहा. आइए नजर डालते हैं 2025 के उन सुपरहिट गानों पर जो हर पार्टी की पहली पसंद रहे.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Most Popular Songs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

2025 Most Popular Songs: साल 2025 बॉक्स ऑफिस और म्यूज़िक दोनों ही मोर्चों पर यादगार रहा. जहां कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सिनेमाघरों में धूम मचाई, वहीं कुछ गाने ऐसे रहे जिन्होंने रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया. इन गानों की धुन बजते ही पार्टी का माहौल बन गया और लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. कैची बीट्स, दमदा र लिरिक्स और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से ये ट्रैक्स हर उम्र के लोगों की पसंद बन गए. आइए नज़र डालते हैं 2025 के उन सुपरहिट गानों पर, जो इस साल हर पार्टी और सेलिब्रेशन की पहली पसंद रहे. 

Advertisment

Dhurandhar box office collection Day 22: क्रिसमस की छुट्टी पर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर किया बंपर कलेक्शन

फस्ला - धुरंधर

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन कर लिया है, वहीं फिल्म का गाना  'फस्ला' (Fa9la) भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने में अक्षय खन्ना का अनोखा बलूची डांस स्टाइल और उनका कूल एटीट्यूड दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अरबी रैप और हिप-हॉप बीट्स पर आधारित यह ट्रैक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पार्टी प्लेलिस्ट का नया फेवरेट बन चुका है.

Stranger Things Season 5 Volume 3 Release Date: भारत में रिलीज हुआ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2

उई अम्मा – आज़ाद

फिल्म ‘आजाद’ का गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज के बाद एक अनएक्सपेक्टेड पार्टी एंथम बन गया. मधुबंती बागची की पावरफुल आवाज, अमित त्रिवेदी का जोशीला म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के कैची लिरिक्स ने गाने को खास बना दिया. वहीं, राशा थडानी और अमान देवगन की ऑन-स्क्रीन एनर्जी और प्रेजेंस ने इसकी अपील को और बढ़ा दिया. यह एक सरप्राइज पार्टी का पसंदीदा गाना है.  भले ही फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी न उतर पाई हो, लेकिन यह गाना दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुआ.

Shinchan Movie Spicy Kasukabe Dancers: शिनचैन: द स्पाइसी कसुकाबे डांसर्स का सोनी YAY पर हुआ प्रीमियर

बिजुरिया – सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज होते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. तनिष्क बागची ने रवि पवार की ओरिजिनल धुन को नए अंदाज़ में रीक्रिएट किया है, जबकि सोनू निगम, अशीश कौर, तनिष्क बागची और रवि पवार की आवाज़ ने गाने में अलग ही जान डाल दी है. वरुण धवन के एनर्जेटिक डांस स्टेप्स और जाह्नवी कपूर की अदाओं के साथ सोनू निगम की आवाज़ वाला यह गाना पुराने चार्म और नए जमाने के मज़े का शानदार मेल पेश करता है, जो इसे चार्टबस्टर पार्टी सॉन्ग्स में शामिल कर देता है.

Ikkis: Dharmendra की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग

आवां जावां- वॉर 2

 ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी की 'वॉर 2' का सॉन्ग 'आवां जावां' पार्टी सॉन्ग्स में से एक हैं. यह थका देने वाला नहीं, एनर्जेटिक है, बोरिंग नहीं, पॉजिटिव है, और जब आपको मोमेंटम की ज़रूरत हो तो इसे सुनना आसान है. 

दिलबर की आँखों का” – थामा

फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘दिलबर की आंखों का’ में नोरा फतेही दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर रही हैं. यह परफॉर्मेंस प्योर सिनेमाई आकर्षण से भरपूर है, जिसमें नोरा की दमदार मौजूदगी, बेजोड़ एक्सप्रेशन्स और तेज तर्रार कोरियोग्राफी हर पल को पावर और ग्लैमर से भर देती है. गाने में एक क्लासी और कंट्रोल्ड अपील देखने को मिलती है, जो इसे देर रात की बातचीत, अनकहे जज़्बात और सस्पेंस भरे माहौल के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाती है. 

लाल परी- हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का गाना ‘लाल परी’ इस साल के सबसे एनर्जेटिक और एंटरटेनिंग पार्टी ट्रैक्स में शुमार हो चुका है. गाने में पूरी हाउसफुल टीम का जबरदस्त और धमाकेदार डांस देखने को मिलता है, जिसकी वजह से रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया और म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड करने लगा. सिमर कौर और यो यो हनी सिंह की आवाज़ ने गाने में और भी जोश भर दिया है, जबकि रेमो डिसूजा की शानदार कोरियोग्राफी इसे एक परफेक्ट फुल-ऑन पार्टी सॉन्ग बनाती है.

नशा- रेड 2

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ का गाना ‘नशा’ उस साल के सबसे चर्चित आइटम सॉन्ग्स में शुमार रहा. तमन्ना भाटिया के बोल्ड डांस मूव्स ने गाने में खास ग्लैमर जोड़ा, वहीं जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमंतो मुखर्जी की दमदार आवाज़ और म्यूजिक ने इसे क्लब्स और बैचलरेट पार्टियों का फेवरेट बना दिया. जानी द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल और इसकी एनर्जी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

Tags : Fa9la song | FA9LA Rapper Flipperachi | Dilbar Ki Aankhon Ka Song 

Advertisment
Latest Stories