Advertisment

Ikkis: Dharmendra की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग

ताजा खबर: Ikkis: धर्मेंद्र की सिनेमाई विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म इक्कीस’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) का जाना न सिर्फ बॉलीवुड के लिए, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक गहरा सदमा था.24 नवंबर 2025 को उनके निधन के बाद से उनके परिवार और फैंस आज भी उस खालीपन को महसूस कर रहे हैं.ऐसे समय में उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.पिता की सिनेमाई विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे.इस इवेंट के दौरान देओल भाई पहली बार मीडिया से बातचीत कर धर्मेंद्र से जुड़ी यादों और भावनाओं को शेयर करेंगे.

Advertisment

Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' हुई पोस्टपोन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सनी देओल करेंगे 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट (Sunny Deol to host a special screening of 'Ikkis')

sunny deol

आपको बता दें कि धर्मेंद्र के बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, पिता की याद में इक्कीस की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट कर रहे हैं.यह आने वाले हफ्ते में मुंबई में होगी.नवंबर में उनके निधन के बाद पहली बार देओल भाई मीडिया से बात करेंगे और उनके बारे में बात करेंगे.यह देओल परिवार के लिए एक इमोशनल पल होने वाला है.

Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के डांस वीडियो पर ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया धर्मेंद्र को याद (director Sriram Raghavan remembers Dharmendra)

Ikkis news

दरअसल, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इक्कीस से धर्मेंद्र के जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया, "मैं उनसे अक्टूबर में मिला था. उस समय वह ठीक थे, लेकिन बहुत ज़्यादा ठीक नहीं थे. उन्होंने पहला हाफ देखा और दूसरे हाफ का इंतज़ार किया. मैं चाहता था कि वह फिल्म पूरी देखें. किसी तरह, ऐसा नहीं हो सका. वह यहां अपने किए गए काम का मज़ा लेने नहीं आए हैं और लोग इसकी तारीफ करते हैं. हमें इसी बात का अफसोस है".

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन? (When did Dharmendra die?)

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Year Ender 2025: धर्मेंद्र समेत इस साल इन बड़े स्टार्स ने दुनिया को कहा अलविदा

क्या इक्कीस का सॉन्ग रिलीज हो चुका है? (Has the song of Ikkis been released?)

इक्कीस का पहला सॉन्ग सितारें रिलीज हो चुका हैं. एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज़, अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स का कंपोज़िशन है. दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाला यह फ़िल्म का पहला गाना है, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने एक्टिंग की है, और यह अपनी खूबसूरत मेलोडी और केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है.

किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)

Ikkis

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सनी देओल किस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं? (Which film’s special screening will Sunny Deol host?)

A1. सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करेंगे.

Q2. इस स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन क्यों किया जा रहा है? (Why is this special screening being organized?)

A2. यह स्क्रीनिंग दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की विरासत को सम्मान देने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रखी जा रही है.

Q3. क्या बॉबी देओल भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे? (Will Bobby Deol also attend the event?)

A3. हां, सनी देओल के साथ बॉबी देओल भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे.

Q4. ‘इक्कीस’ फिल्म धर्मेंद्र के करियर में क्यों खास है? (Why is ‘Ikkis’ significant in Dharmendra’s career?)

A4. ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, इसलिए यह उनके करियर और फैंस दोनों के लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है.

Q5. क्या इस इवेंट में मीडिया की मौजूदगी होगी? (Will the Deol brothers interact with the media at the event?)

A5. जी हां, इस इवेंट में देओल ब्रदर्स पहली बार मीडिया से बातचीत करेंगे.

Tags : IKKIS full movie | Ikkis Movie | IKKIS MOVIE Review | Ikkis Release Date | Sriram Raghavan director

Advertisment
Latest Stories