बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और स्टार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये फिल्म इंडस्ट्री, प्रकृति और सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.
क्या है कानून
इस बार उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार द्वारा बनाए गए कानून की सराहना की है. इस कानून के तहत यौन शोषण और रेप करने वालों को नपुंसक बना दिया जाएगा. दरअसल, इटली में एक कानून पारित किया गया है जिसमें बलात्कारियों और यौन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए रासायनिक बधियाकरण (दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना) करने का प्रावधान है.
क्या लिखा प्रीति ने
प्रीति जिंटा ने इटली में पारित कानून की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि भारत सरकार भी कभी ऐसा ही करेगी. आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए बिल्कुल भी सहनशीलता न बरती जाए.” इसके साथ ही प्रीति ने भारत सरकार से देश में बलात्कार करने वालों के लिए ऐसे ही कानून की मांग की हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को इस पोस्ट में टैग किया है.
प्रीति ने पहले भी उठाये है, ऐसे मुद्दे
“Support the country you live in or live in the country you support !” #ThoughtForTheDay
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 17, 2024
इस कानूनी पोस्ट से पहले प्रीति ने एक पोस्ट और की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें या जिस देश का समर्थन करते हैं, उसमें रहें. आज का विचार.”यह पोस्ट उन्होंने मंगलवार 17 दिसंबर को की थी. गौरतलब है कि उनकी यह पोस्ट तब सामने आई जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को एक बैग के साथ देखा गया, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था.
वर्क फ्रंट
प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्म दी है. जिसमें दिल चाहता है, कल हो ना हो, झूम बराबर झूम, वीर- जारा, चोरी चोरी चुपके चुपके, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना, जान-ए-मन, क्या कहना, संघर्ष, लक्ष्य, कोई मिल गया, मिशन कश्मीर, इश्क इन पेरिस और भईया जी स्माइल है. इसके बाद वह सैफ अली खान की फिल्म जवानी दीवानी में कैमियो करती हुई भी देखी गई थी. आने वाले दिनों में वह सनी देयोल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में दिखाई देंगी, जिसके अगले साल जनवरी, 2025 में रिलीज होने के आसार है.
By Priyanka Yadav
Read More
Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Mamta Kulkarni की बॉलीवुड वापसी पर बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सन्यासी हूं'
हैदराबाद भगदड़ पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे Allu Arjun के पिता
Diljit के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट आयोजकों के खिलाफ प्रशासन ने किया नोटिस जारी