Advertisment

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस Preity Zinta ने इटली के कानून की सराहना की

ताजा खबर: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये फिल्म इंडस्ट्री और सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. 

New Update
Preity Zinta praised Italy law
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और स्टार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये फिल्म इंडस्ट्री, प्रकृति और सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. 

क्या है कानून 

Preity Zinta advocates for more harsh punishment for rapists

इस बार उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार द्वारा बनाए गए कानून की सराहना की है. इस कानून के तहत यौन शोषण और रेप करने वालों को नपुंसक बना दिया जाएगा. दरअसल, इटली में एक कानून पारित किया गया है जिसमें बलात्कारियों और यौन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए रासायनिक बधियाकरण (दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना) करने का प्रावधान है. 

क्या लिखा प्रीति ने 

Priety Zinta post

प्रीति जिंटा ने इटली में पारित कानून की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि भारत सरकार भी कभी ऐसा ही करेगी. आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए बिल्कुल भी सहनशीलता न बरती जाए.” इसके साथ ही प्रीति ने भारत सरकार से देश में बलात्कार करने वालों के लिए ऐसे ही कानून की मांग की हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को इस पोस्ट में टैग किया है. 

प्रीति ने पहले भी उठाये है, ऐसे मुद्दे 

इस कानूनी पोस्ट से पहले प्रीति ने एक पोस्ट और की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें या जिस देश का समर्थन करते हैं, उसमें रहें. आज का विचार.”यह पोस्ट उन्होंने मंगलवार 17 दिसंबर को की थी. गौरतलब है कि उनकी यह पोस्ट तब सामने आई जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को एक बैग के साथ देखा गया, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. 

वर्क फ्रंट 

गदर' के बाद 'लाहौर 1947' में दिखेंगे सनी देओल, हीरोइन होगी ये ड‍िम्पल गर्ल  - after gadar sunny deol will be seen in lahore 1947 heroine will be dimple  girl preity zinta

प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्म दी है. जिसमें दिल चाहता है,  कल हो ना हो, झूम बराबर झूम,  वीर- जारा, चोरी चोरी चुपके चुपके, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना, जान-ए-मन, क्या कहना, संघर्ष, लक्ष्य, कोई मिल गया, मिशन कश्मीर, इश्क इन पेरिस और भईया जी स्माइल है. इसके बाद वह सैफ अली खान की फिल्म जवानी दीवानी में कैमियो करती हुई भी देखी गई थी. आने वाले दिनों में वह सनी देयोल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में दिखाई देंगी, जिसके अगले साल जनवरी, 2025 में रिलीज होने के आसार है. 

By Priyanka Yadav

Read More

Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Mamta Kulkarni की बॉलीवुड वापसी पर बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सन्यासी हूं'

हैदराबाद भगदड़ पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे Allu Arjun के पिता

Diljit के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट आयोजकों के खिलाफ प्रशासन ने किया नोटिस जारी

Advertisment
Latest Stories