/mayapuri/media/media_files/2025/09/03/bollywood-upcoming-romantic-movies-2025-09-03-17-38-27.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में हर साल कई तरह की फिल्में बनती हैं, लेकिन रोमांस और प्यार पर बनी फिल्में हमेशा दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं. साल 2025 (Bollywood Upcoming Romantic Movies) भी दर्शकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस साल कई रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. इनमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और रोमांस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं उन खास फिल्मों के बारे में, जो साल 2025 (Upcoming Hindi Movies 2025) को रोमांस का साल बना सकती हैं.
1. तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein)
इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है 'तेरे इश्क में'. यह फिल्म एक रोमांचक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें पहली बार साउथ सुपरस्टार धनुष (dhanush news) और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon upcoming movie) की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जबकि इसका संगीत दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.फिल्म की रिलीज डेट 28 नवंबर 2025 तय की गई है. फैंस को उम्मीद है कि धनुष और कृति की फ्रेश जोड़ी पर्दे पर गजब का रोमांस दिखाएगी.
2. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)
रोमांटिक फिल्मों में अगर कॉमेडी का तड़का लग जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. यही तड़का लेकर आ रही है फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'.इस फिल्म में वरुण धवन (varun dhawan upcoming movie) सनी के किरदार में और जान्हवी कपूर तुलसी के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें रोमांस के साथ भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन भी शशांक खेतान ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है.फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी.
3. दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं निर्देशक अनीस बज्मी. इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह (Ajay devgn and rakul preet singh movie) की जोड़ी देखने को मिलेगी.इस बार फिल्म में आर. माधवन की एंट्री भी होगी, जिससे कहानी और मजेदार हो जाएगी. फिल्म की कहानी फिर से उम्र के अंतर वाले रिश्तों को हंसी और इमोशन के साथ पर्दे पर उतारेगी. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने की संभावना है.
4. लव एंड वॉर (Love and War)
अगर रोमांस में इमोशन और एक्शन का तड़का लग जाए, तो दर्शकों को कुछ अलग ही अनुभव मिलता है. यही अनुभव देने आ रही है संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर'.
इस फिल्म में बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे—रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (ranbir kapoor alia bhatt movie) और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे. फिल्म प्यार और जंग की कहानी पर आधारित है और इसमें भंसाली की शानदार भव्यता और रोमांटिक अंदाज का रंग देखने को मिलेगा. यह फिल्म भी साल 2025 में रिलीज होगी.
FAQ
Q1. 2025 में कौन-कौन सी बड़ी रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी?
2025 में तेरे इश्क में, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, दे दे प्यार दे 2 और लव एंड वॉर जैसी बड़ी रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी.
Q2. फिल्म तेरे इश्क में में कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे?
इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है.
Q3. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी रोमांस और कॉमेडी का मज़ा देगी.
Q4. दे दे प्यार दे 2 में कौन-कौन नजर आएंगे?
इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन नज़र आएंगे. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज हो सकती है.
Q5. लव एंड वॉर किस तरह की फिल्म है और इसमें कौन-कौन कलाकार हैं?
लव एंड वॉर एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.
Q6. क्या ये सभी फिल्में 2025 में थिएटर में रिलीज होंगी या OTT पर भी आएंगी?
फिलहाल ये फिल्में थिएटर रिलीज के लिए निर्धारित हैं, लेकिन बाद में OTT प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो सकती हैं.
tere ishk mein | Tere Ishk Mein first look | Janhvi Kapoor