Advertisment

मिडिल ईस्ट में ‘Border 2’ पर रोक: एंटी-पाकिस्तान कंटेंट के चलते गल्फ देशों में नहीं होगी रिलीज

ताजा खबर: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार इस शुक्रवार, 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह ...

New Update
मिडिल ईस्ट में ‘Border 2’ पर रोक एंटी-पाकिस्तान कंटेंट.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 latest news)आखिरकार इस शुक्रवार, 23 जनवरी (Border 2 release update) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर (film border sequal) का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर देशभक्ति और युद्ध की कहानी को बड़े स्तर पर दिखाया गया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे यंग सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.हालांकि भारत और कई इंटरनेशनल मार्केट्स में फिल्म को वाइड रिलीज मिली है, लेकिन बॉर्डर 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म मिडिल ईस्ट के छह देशों में रिलीज नहीं की जा रही है, जिनमें यूएई, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल हैं.

Advertisment

Read More: दो शादियां करेंगी Ananya Panday? मां भावना ने किया मजेदार खुलासा

मिडिल ईस्ट में क्यों नहीं रिलीज हो रही ‘बॉर्डर 2’? (Border 2 banned)

Border 2

‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भारतीय सैनिकों की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को दिखाया गया है, जबकि पाकिस्तान को विरोधी देश के रूप में पेश किया गया है.मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट के इन छह देशों में फिल्म को इसलिए रिलीज नहीं किया गया क्योंकि इसे ‘एंटी-पाकिस्तान’ सेंटिमेंट वाली फिल्म माना जा रहा है. हालांकि, इन देशों की सरकारों ने फिल्म पर कोई ऑफिशियल बैन नहीं लगाया है, लेकिन वहां की सेंसर पॉलिसी ऐसी फिल्मों को रिलीज करने से बचती है, जिनमें पाकिस्तान को निगेटिव तरीके से दिखाया गया हो.

पहले भी हो चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म को मिडिल ईस्ट में इस वजह से रिलीज नहीं किया गया हो. इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भी इन्हीं छह देशों में रिलीज नहीं हुई थी. वह फिल्म भी पाकिस्तान और आतंकवाद से जुड़ी कहानी पर आधारित थी. बावजूद इसके, ‘धुरंधर’ (dhurandhar)भारत और बाकी देशों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.अब बॉर्डर 2 के साथ भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. फिल्म को गल्फ देशों में रिलीज न मिलने के बावजूद, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होगा.

Read More: स्टार किड होने के बावजूद कम उम्र में शादी चाहती थी फैमिली, Rani Mukerji का चौंकाने वाला खुलासा

बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 भारत में ₹32 से ₹35 करोड़ (border 2 box office collection) की ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी. वहीं सनी देओल के लिए यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग होगी, पहली गदर 2 के नाम है.फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर सनी देओल की दमदार वापसी को लेकर. उनके डायलॉग्स और एक्शन सीन्स पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

स्टारकास्ट और मेकर्स (border 2 cast)

‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह भी अहम किरदारों में नजर आ रही हैं.

Read More: Shahid Kapoor की धमाकेदार फिल्म – क्या Kabir Singh जैसी इंटेंसिटी फिर देखने मिलेगी?

FAQ

Q1. क्या ‘बॉर्डर 2’ मिडिल ईस्ट में बैन हो गई है?

नहीं, ‘बॉर्डर 2’ पर कोई ऑफिशियल बैन नहीं लगाया गया है, लेकिन इसे मिडिल ईस्ट के कई देशों में रिलीज नहीं किया जा रहा है.

Q2. किन-किन देशों में ‘बॉर्डर 2’ रिलीज नहीं हुई है?

‘बॉर्डर 2’ को यूएई, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन में रिलीज नहीं किया गया है.

Q3. मिडिल ईस्ट में ‘बॉर्डर 2’ क्यों रिलीज नहीं हुई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में एंटी-पाकिस्तान सेंटिमेंट होने के कारण गल्फ देशों ने इसे रिलीज न करने का फैसला लिया है.

Q4. क्या पहले भी किसी बॉलीवुड फिल्म के साथ ऐसा हुआ है?

हां, इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भी इसी वजह से मिडिल ईस्ट के इन देशों में रिलीज नहीं हुई थी.

Q5. ‘बॉर्डर 2’ की कहानी किस पर आधारित है?

‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना की वीरता को दिखाया गया है.

Read More: क्या Zakir Khan कॉमेडी करियर से ब्रेक ले रहे हैं? सोशल मीडिया पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

border 2 | Border 2 Cast | sunny deol | border 2 film | border 2 film hindi 

Advertisment
Latest Stories