/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/diljit-dosanjh-2025-07-03-12-41-18.jpg)
ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ (Diljit singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी गाने या कॉन्सर्ट की नहीं, बल्कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 ) है. हाल ही में जब उनकी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी-3’ का ट्रेलर (Sardaar ji 3 Trailar) रिलीज हुआ, तो उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania aamir) की मौजूदगी ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई और दिलजीत को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग उठाई. इसके बाद खबरें आईं कि दिलजीत को फिल्म से निकालकर उनकी जगह एमी विर्क को लिया जा रहा है.लेकिन दिलजीत दोसांझ ने इन सभी अटकलों पर खुद ही विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक बीटीएस (Behind The Scenes) वीडियो शेयर किया, जिससे यह साफ हो गया कि वह अब भी फिल्म का हिस्सा हैं.
वीडियो में दिखा दमदार अंदाज
इस वीडियो की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ वैनिटी वैन से निकलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने सेना की वर्दी पहनी होती है, जिस पर उनके किरदार का नाम लिखा होता है. वह उसे साफ करते हुए कैमरे की तरफ देखकर मुस्कराते हैं. इसके बाद वह पूरी टीम से मिलते हैं और स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नजर आते हैं. वीडियो के आखिर में वह मूंछों को ताव देते हुए अपनी टीम के साथ जोश से भरा डांस करते हैं.वीडियो के बैकग्राउंड में 1997 की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का प्रसिद्ध गीत ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा होता है, जिससे वीडियो का देशभक्ति भाव और गहराता है.
कैप्शन में सिर्फ एक शब्द – बॉर्डर 2
दिलजीत ने वीडियो के साथ कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा, सिर्फ “बॉर्डर 2” लिखा और सब कुछ कह दिया. यह एक संकेत था कि वो न केवल फिल्म का हिस्सा हैं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ इसमें शामिल हैं.जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक यूजर ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ को किसी को कुछ प्रूव करने की ज़रूरत नहीं है.”
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जो गुरुनानक देव जी की राह पर चलते हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.”
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “वीरे आपने तो ट्रोलर्स के जख्मों पर नमक ही नहीं, मिर्च भी छिड़क दी.”
'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे बड़े सितारे
‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जोरों पर है और इसे अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है और इसमें भी देशभक्ति की भावना को दर्शाया जाएगा.गौरतलब है कि दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी-3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने पर सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखी गई थी. FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने इस मामले में भूषण कुमार को पत्र लिखकर दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग की थी.
diljit dosanjh,border 2 release date,border 2 diljit dosanjh,border 2 trailer|Border 2 Announcement video | border 2 film hindi | border 2 film | border 2 movie update | border 2 news in hindi | border 2 sunny deol | diljit dosanjh.border 2
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द