Advertisment

Border 2 Trailer: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: Border 2 Trailer: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. वॉर ड्रामा 23 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं.

New Update
Border 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Border 2 Trailer: देशभक्ति से भरपूर सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2)  को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हर किसी की नजर इसकी रिलीज़ डेट पर टिकी हुई है. यह बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. वहीं आज, 15 जनवरी 2026 को मेकर्स ने सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी का एक बहुत ही एनर्जेटिक ट्रेलर रिलीज़ किया है. बॉर्डर 2 के ट्रेलर में चारों हीरो किसी भी तरह अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए दिखाए गए हैं. इसमें देशभक्ति, प्यार और नुकसान जैसी मज़बूत भावनाएँ दिखाई गई हैं.

Advertisment

Border 2: बेटे अहान के संघर्ष पर छलका सुनील शेट्टी का दर्द

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' (When will 'Border 2' release?)

krrshans_border-2_625x300_12_December_25'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर (Border was released in 1997)

border film

बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

O Romeo Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. बॉर्डर 2 का ट्रेलर क्या रिलीज़ हो गया है? (Has the trailer of Border 2 been released?)

हां, बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Q2. बॉर्डर 2 किस फिल्म का सीक्वल है? (Is Border 2 a sequel?)

बॉर्डर 2, 1997 में आई सुपरहिट देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है.

Q3. बॉर्डर 2 का ट्रेलर किस पर आधारित है? (What does the Border 2 trailer showcase?)

ट्रेलर में देशभक्ति, युद्ध, सैनिकों की बहादुरी और इमोशनल पलों की झलक देखने को मिलती है.

Q4. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे? (Who are the cast members of Border 2?)

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे.

Q5. बॉर्डर 2 की कहानी किस पर आधारित होगी? (What is the story of Border 2 about?)

फिल्म में भारतीय सेनाओं के जांबाज़ अफसरों और सैनिकों की वीरता और बलिदान को दिखाया जाएगा.

Tags : border 2 film | Border 2 Cast | border 2 film hindi | Diljit Dosanjh 

Advertisment
Latest Stories