Advertisment

O Romeo Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल

ताजा खबर: O Romeo Trailer: ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने मुंबई में कास्ट के साथ ट्रेलर लॉन्च इवेंट प्लान किया था, लेकिन उन्हें रद्द करना पड़ा.

New Update
Shahid Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

O Romeo Trailer: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) विशाल भारद्वाज की नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) में नजर आएंगे, जो 13 फरवरी 2026 को, वैलेंटाइन डे से ठीक पहले, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का टीज़र (O Romeo Teaseer) पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त हिट रहा है और इसे काफी पसंद किया गया है. हालांकि, फिल्म पहले ही विवादों में घिरी हुई है, जब इसका पहला टीज़र ऑनलाइन रिलीज़ हुआ. रिलीज़ से पहले मेकर्स ने मुंबई में कास्ट के साथ एक ट्रेलर (O Romeo Trailer) लॉन्च इवेंट प्लान किया था, लेकिन सुरक्षा और कानूनी कारणों से इसे आखिरी समय पर रद्द करना पड़ा.

Advertisment

O Romeo Teaser: एक्शन से रोमांस तक, ‘ओ रोमियो’ टीज़र में दिखा शाहिद कपूर का अलग ही अंदाज

इस वजह से कैंसिल हुआ “ओ रोमियो” का ट्रेलर (O Romeo Trailer Launch Event Cancel)

O Romeo

दरअसल,पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म “ओ रोमियो” का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आज आयोजित होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हुसैन उस्त्रा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को 2 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. सनोबर का आरोप है कि फिल्म में उनके पिता को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी मांग की है कि जब तक मेकर्स इस मुद्दे पर परिवार से बातचीत कर मामला साफ नहीं करते, तब तक फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाए. इसी विवाद को देखते हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया गया. फिलहाल इस पूरे मामले पर मेकर्स, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Honey Singh: कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बयान से भड़के लोग

हुसैन उस्तारा कौन है? (Who is Hussain Ustara?)

hussain ustaraहुसैन उस्तारा, जिसका असली नाम हुसैन शेख था, मुंबई का एक गैंगस्टर था. वह सबसे खतरनाक डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ दुश्मनी के लिए जाना जाता था. उसे ‘उस्तारा’ नाम तब मिला जब एक झगड़े में उसने अपने विरोधी को उस्तारा से गंभीर, तेज़ घाव दे दिया. सनोबर शेख ने हाल ही में बताया कि उसके पिता का 1998 में निधन हो गया था.

BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

ओ’ रोमियो की कहानी क्या है?  (O Romeo Plot)

ओ’ रोमियो एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आज़ादी के बाद के मुंबई में सेट है. जैसे-जैसे शहर बदलता है और क्राइम की दुनिया तेज़ होती जाती है, गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड की मुश्किल कहानी एक बदलाव वाला मोड़ लेती है, जिसमें परदे के पीछे कई इंटेंस पल बनते हैं.

बहन Nupur Sanon की शादी के बाद इमोशनल हुई Kriti Sanon

ओ’ रोमियो की स्टारकास्ट कौन सी है?  (O Romeo Starcast)

शाहिद कपूर हुसैन उस्तारा के रोल में दिखेंगे.
तृप्ति डिमरी अफशा का रोल करेंगी.
अविनाश तिवारी जलाल  के रोल में दिखेंगे.
नाना पाटेकर इस्माइल खान के रोल में दिखेंगे.
फरीदा जलाल: सेक्रेटरी ज्योति थडानी के रोल में दिखेंगी.
विक्रांत मैसी: एक्टर महबूब के रोल में दिखेंगे.
तमन्ना भाटिया: वह राबिया का रोल करेंगी.

कब रिलीज होगी ओ’ रोमियो? (O Romeo Release Date)

विशाल भारद्वाज और रोहन नरूला की लिखी ओ’ रोमियो 13 फरवरी, 2026 को वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले रिलीज़ होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ओ रोमियो फिल्म कब रिलीज़ होगी?  (When will the movie O Romeo release?)

फिल्म 13 फरवरी 2026 को, वैलेंटाइन डे से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Q2. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors in the film?)

फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर नजर आएंगे.

Q3. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन हैं? (Who are the director and producer of O Romeo?)

फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं.

Q4. क्या ओ रोमियो का टीज़र रिलीज़ हुआ है? (Has the teaser of O Romeo been released?)

हां, फिल्म का पहला टीज़र पहले ही ऑनलाइन रिलीज़ हो चुका है और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है.

Q5. ट्रेलर लॉन्च इवेंट क्यों रद्द किया गया? (Why was the trailer launch event cancelled?)

मुंबई में प्लान किया गया ट्रेलर लॉन्च सिक्योरिटी और कानूनी कारणों से आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया.

Tags : O Romeo First look | shahid kapoor movie | shahid kapoor movies 

Advertisment
Latest Stories