/mayapuri/media/media_files/2025/05/23/bX8QtV24Ml6mJXcI7Xu1.jpg)
ताजा खबर:aishwarya rai bachchan news today: Cannes Film Festival 2025 के दूसरे दिन Aishwarya Rai Bachchan ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे Red Carpet Queen क्यों कहलाती हैं. ग्लोबल ब्रांड L’Oréal Paris की एम्बेसडर और Cannes की पुरानी मेहमान Aishwarya इस बार मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की खास ड्रेस "Heiress of a Clam" में नजर आईं.
इस शानदार आउटफिट में एक ब्लैक वेलवेट गाउन था जिसे गोल्ड और सिल्वर बीडवर्क से सजाया गया था. इसके साथ ऐश्वर्या ने आइवरी बनारसी ब्रोकेड केप (Aishwarya in Ivory Banarasi Brocade Cape) कैरी किया था, जिसे वाराणसी में खासतौर पर हस्तनिर्मित किया गया था. इस केप की सबसे खास बात यह थी कि इसकी पीठ पर भगवद गीता का संस्कृत श्लोक उकेरा गया था—“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”यह श्लोक न केवल उनकी ड्रेस को आध्यात्मिक गहराई देता है, बल्कि ऐश्वर्या के व्यक्तित्व को भी दर्शाता है—संस्कृति और स्टाइल का मेल.
ड्रेस को स्टाइल किया था अल्लिया अल रुफ़ई (Allia Al Rufai) ने, और ऐश्वर्या ने इसे दोनों ओर से शॉल-स्टाइल केप में ड्रेप किया. उन्होंने अपनी सिग्नेचर साईड पार्टेड (Side-parted Wavy Hairstyle) अपनाई, और बोल्ड रेड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने हीरे की अंगूठियां और ड्रॉप इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.
वॉर्डरोब मालफंक्शन: हेलेन मिरेन की वजह से
हालांकि इस रेड कार्पेट मूवमेंट में एक छोटा सा Wardrobe Malfunction हुआ जब वेटरन एक्ट्रेस Helen Mirren गलती से ऐश्वर्या के फ्लो करते केप पर कदम रख बैठीं. इससे ऐश्वर्या का केप कंधे से खिसक कर कोहनी तक आ गया, लेकिन उन्होंने बेहद Graceful तरीके से अपने आपको संभाला. उन्होंने मुस्कुराते हुए केप को एडजस्ट किया और फिर से पॉज़ किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों ने उनकी शांति और आत्मविश्वास की सराहना की.
सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन
फैंस ने ऐश्वर्या की इस प्रोफेशनल अप्रोच की जमकर तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा –“ऐश्वर्या ने जिस शांति से उस मौके को संभाला, वही उन्हें क्वीन बनाता है.”
एक और ने कहा –“वो मुस्कान, वो कॉन्फिडेंस – कोई और नहीं कर सकता ऐसा.”कुछ लोगों ने तो मजाक में कहा –“हेलेन मिरेन ने रास्ता साफ किया ताकि ऐश्वर्या की ड्रेस पूरी तरह से चमक सके!”इस पूरे वाकये ने एक बात फिर साबित कर दी – ऐश्वर्या राय बच्चन ना केवल फैशन की आइकन हैं, बल्कि निजी गरिमा और प्रोफेशनलिज्म की भी मिसाल हैं.
Day 1 के लुक को लेकर भी लोग पीछे नहीं रहे. एक फैन ने लिखा – “बड़े घर की ठाकुरायन.” वहीं दूसरे ने देवदास (Devdas) का डायलॉग कोट करते हुए लिखा – “एकमात्र चाँद जिसके पास कोई दाग नहीं.”Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने दोनों रेड कार्पेट लुक्स से ये दिखा दिया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और ग्लोबल फैशन की ब्रांड एम्बेसडर हैं. चाहे वह सिन्दूर लुक हो या मखमली-ब्रोकेड फ्यूजन, ऐश्वर्या हर बार कुछ नया लेकर आती हैं और हर पल को आइकॉनिक बना देती हैं.
Aishwarya At Cannes | Cannes red carpet | Aishwarya Rai’s Second Cannes Look | Aishwarya Rai red carpet look|Aishwarya Rai’s Second Cannes Look
Read More
Kapkapiii Movie Review:डर और हंसी का अधूरा मेल, कमजोर पटकथा बनी सबसे बड़ी कमी
Salman Khan के अपार्टमेंट में दाखिल हुई लड़की का राज़ खुला — जानिए कौन है Isha Chhabria
Bhootnath Banku से Bajrangi Bhaijaan’s Munni तक: जानिए अब कहां हैं ये मशहूर बाल कलाकार