Advertisment

Taarak Mehta के 'Jethalal' दिलीप जोशी की फीस जान उड़ जाएंगे होश ,एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतने लाख

ताजा खबर: भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में अगर किसी शो ने सालों तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी है, तो वह है "तारक मेहता का उल्टा चश्मा".

New Update
You will be shocked to know the fees of Taarak Mehta's 'Jethalal' Dilip
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: TMKOC cast earnings:भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में अगर किसी शो ने सालों तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी है, तो वह है "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah). यह शो पिछले 16 वर्षों से न केवल टेलीविजन पर बल्कि यूट्यूब, ओटीटी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी धाक जमाए हुए है. शो के किरदार आज किसी परिवार के सदस्य जैसे बन गए हैं, जिन्हें लोग बेहद प्यार करते हैं.इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi salary) शो के सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकार हैं.

किरदारों को दी जाती है इतनी फीस

Dilip joshi fees

FilmiBeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ( Dilip Joshi Aka Jethalal) प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस दी जाती है. यह फीस उनके योगदान और किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए वाजिब मानी जाती है.अमित भट्ट, जो जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा की भूमिका में नजर आते हैं, उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 80,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे और भिड़े मास्टर का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को प्रति एपिसोड 65,000 से 80,000 रुपये तक की फीस मिलती है.शो में पत्रकार पोपटलाल के किरदार में नजर आने वाले श्याम पाठक भी काफी चर्चित हैं और उन्हें भी 80,000 रुपये प्रति एपिसोड की फीस दी जाती है. वहीं बबीता जी के किरदार से फैंस के दिलों में राज करने वाली मुनमुन दत्ता ( babita ji) को प्रति एपिसोड 35,000 से 50,000 रुपये तक का भुगतान किया जाता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah' Cast'

15-16 वर्षों से इन किरदारों को बेहद पसंद कर रहे हैं

TMKOC's Asit Modi

हालांकि यह आंकड़े पूरी तरह से पुष्टि नहीं किए गए हैं और मायापुरी ने इनकी प्रामाणिकता की कोई गारंटी नहीं दी है. फिर भी ये आँकड़े शो की लोकप्रियता और कलाकारों की मेहनत का अंदाज़ा ज़रूर देते हैं.असित कुमार मोदी ( asit modi tmkoc), जो इस शो के निर्माता हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने TMKOC यूनिवर्स बनाने का विचार इसी वजह से किया क्योंकि लोग पिछले 15-16 वर्षों से इन किरदारों को बेहद पसंद कर रहे हैं. आज जेठालाल, दयाबेन, बबीता, भिड़े, सोढ़ी (TMKOC actors) जैसे किरदार घर-घर में पहचाने जाते हैं और हर आयु वर्ग के लोग इनसे जुड़ाव महसूस करते हैं."तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सिर्फ एक कॉमेडी शो नहीं बल्कि भारत के टेलीविज़न इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. और इसके कलाकारों की लोकप्रियता ही इसकी असली पूंजी है.

Read More

Malaika Arora Photo:फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा का शाही अंदाज़, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा ग्लैमर और ग्रेस का जबरदस्त मेल

Abhinav Shukla ने Asim Riaz को सुनाई खरी-खोटी, पत्नी Rubina के लिए लिया स्टैंड

Priyanka Chahar Choudhary ने Ankit Gupta संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

Jab We Met: Bobby Deol ने बिछाई थी 'जब वी मेट' की नींव, पर Shahid Kapoor ने इस तरह मारी थी बाज़ी

Advertisment
Latest Stories