मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर दिल-लुमिनाती के तहत दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ और इंदौर समेत देश भर के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इन शहरों में धमाल मचाने के बाद दिलजीत अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. वहीं दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एडवाइजरी जारी की हैं. यही नहीं एडवाइजरी में शिप्रा बंसल ने ऐसे आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा और भलाई पर चिंता व्यक्त की.
चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी की ये चेतावनी
#WATCH | Chandigarh: On advisory issued ahead of Singer and Actor Diljit Dosanjh's concert in Chandigarh, Chairperson of Chandigarh Commission for Protection of Child Rights, Shipra Bansal says, "It has come to our notice that children are called on stage during concerts and the… pic.twitter.com/EIFYkcsW6K
— ANI (@ANI) December 12, 2024
आपको बता दें चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "यह हमारे संज्ञान में आया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया जाता है और ध्वनि बच्चों के लिए हानिकारक होती है. कॉन्सर्ट बहुत देर रात तक चलते हैं और शराब की आपूर्ति की बहुत अधिक संभावना होती है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब नहीं परोसी जानी चाहिए. हमने पंजाबी गायक करण औजला के कॉन्सर्ट के मद्देनजर भी एक एडवाइजरी जारी की है. यह हमारे संज्ञान में आया है कि सिंगरऔर एक्टर दिलजीत दोसांझ के पिछले कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया गया था. कभी-कभी कुछ ऐसे गाने बजाए जाते हैं जो बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते".
शिप्रा बंसल ने दी ये हिदायत
चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने आगे कहा,"पटियाला पैग, 5 तारा और केस जैसे गाने बजाने से बचें, भले ही उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. ये गाने बच्चों को संवेदनशील उम्र में प्रभावित करते हैं".
दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने जारी किया था नोटिस
बता दें इससे पहले दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट भारत के 10 शहरों में उनके दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा है. पिछले महीने, दिलजीत को उनके हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार से एक नोटिस मिला था. नोटिस में उन्हें कार्यक्रम में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने की सलाह दी गई थी. नोटिस में दोसांझ को अपने प्रदर्शन के दौरान "बच्चों का उपयोग" न करने की भी चेतावनी दी गई थी. इसके अलावा, इसमें कहा गया था कि कॉन्सर्ट में तेज आवाज और चमकती रोशनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है.
दिलजीत दोसांझ ने दी प्रतिक्रिया
वहीं वीडियो साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किए गए प्रतिनिधित्व में कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए थे, जैसा कि नोटिस में बताया गया है. दिलजीत ने अपने हैदराबाद कॉन्सर्ट के दौरान भी नोटिस पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, "जब कलाकार दूसरे देशों से यहां आते हैं, तो उन्हें जो करना है करने की अनुमति है लेकिन जब आपके अपने देश का कोई कलाकार गा रहा होता है, तो लोगों को समस्या होती है".
Read More
Diljit Dosanjh के नए गाने 'डॉन' का टीजर रिलीज, शाहरुख संग नजर आए सिंगर
कमल हासन समेत इन सेलेब्स ने Rajinikanth को दी जन्मदिन की बधाई
सिकंदर में सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने शेयर किए विचार
Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill ने शेयर किया पोस्ट