/mayapuri/media/media_files/2025/02/11/g0MehXgBcBsMGqeIGtZS.jpg)
Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों की स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से कर रहे हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं अब विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा कैंची चला दी गई हैं. सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा हैं.
मेकर्स को मिले फिल्म के सीन्स में बदलाव करने के आदेश
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सेंसर प्रक्रिया के दौरान छावा में कई बदलाव किए गए.उनमें से एक डायलॉग 'मुगल सल्तनत का जहर' है.कथित तौर पर इसे 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे' से बदल दिया गया है.वहीं सीबीएफसी ने यह भी आदेश दिया कि ‘खून तो आखिर मुगलों का ही है’ लाइन को बदलकर ‘खून तो है औरंग का ही’ कर दिया जाए.यही नहीं ‘हरामजदों’ और ‘हरामजदा’ शब्दों को म्यूट कर दिया गया है.‘आमीन’ की जगह ‘जय भवानी’ कर दिया गया है. अन्य बदलावों में ‘16 साल’ को ‘14 साल’, ‘22 साल का लड़का’ को ‘24 साल का लड़का’ और ‘9 साल’ को ‘कई साल’ कर दिया गया है.
कई सीन्स में किए गए बदलाव
वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीबीएफसी ने छावा के निर्माताओं को निर्देश दिया कि वे मराठा योद्धाओं को साड़ी पहने हुए दिखाने वाले सीन्स को हटा दें.इसके अलावा, उन्हें एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर शामिल करने के लिए कहा गया, जिसमें उस पुस्तक का उल्लेख हो, जिस पर फिल्म आधारित है, यह स्पष्ट करते हुए कि फिल्म का उद्देश्य किसी को बदनाम करना या गलत ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत करना नहीं है.सीबीएफसी वेबसाइट के अनुसार, छावा को 1 फरवरी, 2025 को प्रमाणित किया गया था.फिल्म को ‘यूए 16+’ रेटिंग मिली है और इसका प्रमाणित रनटाइम 161 मिनट और 50 सेकंड है, जो 2 घंटे, 41 मिनट और 50 सेकंड के बराबर है.
इस सीन को लेकर हो चुका हैं विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई के डांस सीक्वेंस के सीन हटाने की मांग की गई थी. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने पहले विक्की कौशल की फिल्म छावा पर निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाए जाने वाले दृश्य पर आपत्ति जताई और कहा कि इसे हटा दिया जाना चाहिए. बाद में निर्माताओं ने सीन हटाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन रिलीज से पहले हटा दिए जाएंगे.
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'छावा'
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Ed Sheeran और बेंगलुरु पुलिस के बीच क्यों हुई बहसबाजी, ब्रिटिश सिंगर को अरेस्ट करने की आ गई थी नौबत
Salman Khan ने 45 मिनट से ज्यादा समय तक देखा मौत का मंजर, इस बात को सुनकर कांप जाएंगी आपकी रूह
‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात