/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/saudi-arabia-bus-accident-2025-11-17-17-48-09.jpg)
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों से भरी एक बस एक टैंकर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. लगभग 42 यात्री ज़िंदा जल गए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुखद दुर्घटना (Saudi Arabia Bus Accident) पर दुख व्यक्त किया. वहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने सोमवार को सऊदी अरब के मदीना के पास एक बस दुर्घटना में मारे गए भारतीय तीर्थयात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त किया.
चिरंजीवी ने व्यक्त किया दुख (Chiranjeevi Condoles Loss Of Lives Of Indian Pilgrims)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/chiranjeevi-2025-11-17-17-11-40.jpg)
इस दुर्घटना के बाद मेगास्टार चिरंजीवी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. चिरंजीवी ने कहा, "हमारी हार्दिक संवेदनाएँ और सहानुभूति पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले".
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बस दुर्घटना पर जताया दुख (S Jaishankar On Saudi Bus Crash)
Deeply shocked at the accident involving Indian nationals in Medinah, Saudi Arabia.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 17, 2025
Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are giving fullest support to Indian nationals and families affected by this accident.
Sincere condolences to the bereaved families. Pray for the…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में कम से कम 42 भारतीयों की बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. जयशंकर ने एक्स पर कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं. एक्स परविदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है. (S Jaishankar On Saudi Bus Crash) रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं".
चिरंजीवी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी की पिछले दो सालों से कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. अगले साल उनकी फिल्म "विश्वम्भर" रिलीज़ होगी. इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ त्रिशा कृष्णन भी हैं. आशिका रंगनाथ और कुणाल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
AI फिल्म 'Chiranjeevi Hanuman' के निर्माताओं पर भड़के Anurag Kashyap, कहा- 'इसे गटर में होना चाहिए'
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. चिरंजीवी ने किस घटना पर शोक व्यक्त किया? (What incident did Chiranjeevi mourn?)
चिरंजीवी ने सऊदी अरब में हुए हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.
Q2. चिरंजीवी ने इस घटना पर क्या कहा? (What did Chiranjeevi say about the incident?)
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदनाएँ व्यक्त कीं और हादसे को बेहद दर्दनाक बताया.
Q3. क्या चिरंजीवी ने किसी प्रकार की मदद की पेशकश की है? (Did Chiranjeevi offer any assistance?)
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए समर्थन और संवेदना व्यक्त की, लेकिन किसी विशेष आर्थिक मदद की जानकारी सामने नहीं आई है.
Q4. हादसा कहाँ हुआ था? (Where did the accident occur?)
यह हादसा सऊदी अरब में हुआ, जिसमें कई भारतीय तीर्थयात्रियों की जान गई.
Q5. क्या सरकार ने इस घटना पर कोई कदम उठाया है? (Has the government taken any action?)
सरकारी एजेंसियां पीड़ितों की मदद और पहचान में लगी हुई हैं. विदेश मंत्रालय लगातार अपडेट दे रहा है.
Tags : Saudi Arabia Bus Accident | Saudi Arabia | Chiranjeevi | Actor Chiranjeevi Today News | chiranjeevi movies | Chiranjeevi mourned the loss of Indian pilgrims
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)