Advertisment

Chiranjeevi Birthday: राम चरण ने पिता चिरंजीवी को जन्मदिन पर दी दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं, कहा- ‘मेरी हर सफलता…’

ताजा खबर: Chiranjeevi Birthday: राम चरण ने चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर एक भावुक वीडियो और नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना हीरो और प्रेरणा बताया.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ram Charan gave a heart touching wish to father Chiranjeevi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chiranjeevi Birthday: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी  (Chiranjeevi) आज, 22 अगस्त को अपना 70वां जन्मदिन (Chiranjeevi Birthday) मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर दिग्गज एक्टर को चारों ओर से काफी बधाइयां मिल रही हैं. चिरंजीवी के इस खास दिन पर राम चरण (Ram Charan) ने अपने पिता के लिए एक प्यारी सी शुभकामनाएं शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन समारोह का एक इनसाइड वीडियो (Ram Charan Pens Emotional Birthday Wish For Chiranjeevi)भी शेयर किया. 

राम चरण ने पिता के लिए शेयर किया प्यारा वीडियो (Ram Charan shared a heartfelt video for Chiranjeevi birthday)

आपको बता दें कि राम चरण ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में, चिरंजीवी, राम चरण को उनका जन्मदिन का केक खिलाते हुए नज़र आ रहे हैं, पहले उन्होंने अपने पिता के पैर छुए और बाद में उन्हें गले लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं (Ram Charan shared a heartfelt video and note for Chiranjeevi 70th birthday) देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  "आज सिर्फ आपका जन्मदिन नहीं है नाना, यह आपके अद्भुत व्यक्तित्व का उत्सव है. मेरे हीरो, मेरे मार्गदर्शक, मेरी प्रेरणा. मेरी हर सफलता, मेरे हर मूल्य, सब आपसे ही आते हैं. 70 साल की उम्र में, आप दिल से और भी जवान हो रहे हैं और पहले से कहीं ज़्यादा प्रेरणादायक हैं. मैं आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले अनगिनत खूबसूरत वर्षों के लिए प्रार्थना करता हूं. एक बेहतरीन पिता होने के लिए शुक्रिया, जिसकी कोई भी कामना कर सकता है. जन्मदिन मुबारक हो".

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई (Andhra CM Chandrababu Naidu Greets Chiranjeevi On Birthday)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra CM Chandrababu Naidu) ने शुक्रवार को तेलुगु स्टार चिरंजीवी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि सिनेमा, सार्वजनिक जीवन और परोपकार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय सफर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा,"मेगास्टार चिरंजीवी गारू को 70वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. सिनेमा, सार्वजनिक जीवन और परोपकार के क्षेत्र में आपके उल्लेखनीय सफ़र ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. आप अपनी उदारता और समर्पण से जीवन को छूते रहें, यही कामना है. आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई यादगार वर्षों की कामना करता हूं".

साल 2026 में रिलीज होगी चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म (Chiranjeevi Next Titled Mana Shankara Vara Prasad Garu)

वहीं आज चिरंजीवी के जन्मदिन पर उनकी 157वीं फिल्म का एलान कर दिया गया हैं. जिसका नाम हैं "मन शंकर वरप्रसाद गरु" (Mana Shankara Vara Prasad Garu(. इस फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी द्वारा किया जा रहा है. साहू गरपति और सुष्मिता कोनिडेला द्वारा निर्मित इस फिल्म में चिरंजीवी और नयनतारा चिरु भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत भीम्स सेसिरिओली ने दिया है. यह फिल्म 2026 के शुरुआती महीनों में रिलीज़ होने वाली है.

चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर आई 'विश्वंभरा' की पहली झलक

Chiranjeevi

यूवी क्रिएशंस के विक्रम, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के द्वारा प्रस्तुत की जा रही फिल्म 'विश्वम्भरा' का खास बर्थडे ग्लिम्प्स मेगास्टार चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान जारी किया गया, जिसने भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी सोशियो-फैंटेसी फिल्मों में से एक की झलक दिखाई.ग्लिम्प्स दर्शकों को 'विश्वम्भरा' की रहस्यमयी दुनिया में ले जाता है.शुरुआत में एक बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति के बीच बातचीत दिखाई जाती है, जिसमें वे बताते हैं कि किस प्रकार स्वार्थ ने अतीत में विनाश मचाया.इसी अव्यवस्था से एक लंबे समय से प्रतीक्षित रक्षक का आगमन होता है, जिसे चिरंजीवी एक प्रभावशाली और बड़े जीवन्त अंदाज में निभा रहे हैं.फिल्म में चिरंजीवी के अलावा त्रिशा कृष्णन, अशिका रंगनाथ और कुनाल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि मौनी रॉय एक विशेष गाने में दिखाई देंगी.संगीत की जिम्मेदारी एम.एम. कीरवाणी के साथ भीम्स सेसिरोलियो ने संभाली है.सिनेमैटोग्राफी चोटा के. नायडू और प्रोडक्शन डिजाइन ए.एस. प्रकाश ने किया है.साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक वशिष्ठ के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: क्या चिरंजीवी का असली नाम चिरंजीवी ही है?
उत्तर: नहीं, उनका असली नाम कोनिडेला शिवशंकर वर प्रसाद है. "चिरंजीवी" उनका फ़िल्मी नाम है.

प्रश्न 2: क्या चिरंजीवी केवल तेलुगु फिल्मों में ही काम करते हैं?
उत्तर: ज़्यादातर उन्होंने तेलुगु फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है.

प्रश्न 3: क्या चिरंजीवी राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं?
उत्तर: हाँ, उन्होंने "प्रजा राज्यम पार्टी" बनाई थी और बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.

प्रश्न 4: क्या चिरंजीवी को "मेगास्टार" क्यों कहा जाता है?
उत्तर: 1980 और 1990 के दशक में उनकी लोकप्रियता और सुपरहिट फिल्मों की वजह से फैंस और मीडिया ने उन्हें "मेगास्टार" का खिताब दिया.

प्रश्न 5: क्या रामचरण, चिरंजीवी के बेटे हैं?
उत्तर: हाँ, मशहूर अभिनेता रामचरण चिरंजीवी के बेटे हैं.

प्रश्न 6: क्या चिरंजीवी ने कभी बॉलीवुड में काम किया है?
उत्तर: हाँ, उन्होंने "प्रातिगात", "आज का गुंडाराज" जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

प्रश्न 7: क्या चिरंजीवी को भारत सरकार की ओर से कोई पुरस्कार मिला है?
उत्तर: हाँ, उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

Tags : Chiranjeevi next film 

Tags : Chiranjeevi Upcoming Film Mana Shankara Vara Prasad Garu | Chiranjeevi | Actor Chiranjeevi Today News | Chiranjeevi next film | Chiranjeevi birthday | Ram Charan shared a heartfelt video for Chiranjeevi birthday | Ram CharanTags : Chiranjeevi Upcoming Film Mana Shankara Vara Prasad Garu | Chiranjeevi | Actor Chiranjeevi Today News | Chiranjeevi next film | Chiranjeevi birthday | Ram Charan shared a heartfelt video for Chiranjeevi birthday | Ram Charan

Read More

Kokilaben Ambani Hospitalised: कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत अचानक बिगड़ी, हवाई मार्ग से लाया गया अस्पताल

Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser Out: 'तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं', हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर आउट

Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Jaswinder Bhalla Passes Away: पंजाब के मशहूर एक्टर जसविंदर भल्ला का हुआ निधन, पंजाबी इंडस्ट्री को लगा करारा झटका

Advertisment
Latest Stories