Advertisment

'जागृति' और 'वसुधा' के कलाकारों ने बच्चों और महिलाओं संग मनाया जश्न

ताजा खबर: ज़ी टीवी ने 20 और 21 दिसंबर को अपने पॉपुलर शोज़ 'जागृति-एक नई सुबह' और 'वसुधा' के सेट पर स्नेहा फाउंडेशन के बच्चों और महिलाओं को आमंत्रित किया.

New Update
Christmas joy with Sneha Foundation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्रिसमस का त्यौहार करीब है, और ऐसे में हर तरफ खुशी, प्यार और परवाह का माहौल है. इसे और खास बनाने के लिए ज़ी टीवी ने 20 और 21 दिसंबर को अपने पॉपुलर शोज़ - 'जागृति-एक नई सुबह' और 'वसुधा' के सेट पर स्नेहा फाउंडेशन (सोसायटी फॉर न्यूट्रिशन, एजुकेशन एंड हेल्थ एक्शन) के बच्चों और महिलाओं को आमंत्रित किया. इस खास मौके पर मेहमानों को इन शोज़ के कलाकारों से मिलने और क्रिसमस का जश्न मनाने का मौका मिला.  

मनाया गया  क्रिसमस का जश्न

फेस्टिवल के थीम में सजी ज़ी टीवी की एक खूबसूरत बस, स्नेहा फाउंडेशन के बच्चों और महिलाओं को उनके सेंटर से लेने पहुंची. ये बस उन्हें 'जागृति-एक नई सुबह' और 'वसुधा' के सेट पर लेकर आई, जहां एक्टर्स अस्मि देव, नौशीन अली सरदार और प्रिया ठाकुर ने सैंटा क्लॉज़ बनकर बड़े-बड़े तोहफों और प्यारी मुस्कान के साथ अपने खास मेहमानों का स्वागत किया.  

शुरुआती चर्चा के बाद, कलाकारों ने अपने मेहमानों को सेट की खास दुनिया दिखाई. उनकी शूटिंग की झलक देखकर सभी बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी बिखर गई. यह दिन हर किसी के लिए एक यादगार क्रिसमस बन गया.  अस्मि देव ने कहा, ''ज़ी टीवी की वजह से मुझे स्नेहा फाउंडेशन के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का मौका मिला. उनसे मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात थी, जहां उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर मुझे दिल से खुशी मिली. क्रिसमस खुशियां बांटने का त्योहार है, और इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रही हूं.''

प्रिया ठाकुर ने कहा, ''स्नेहा फाउंडेशन की महिलाओं से मिलकर और उनके साथ क्रिसमस मनाकर दिल को बहुत सुकून मिला. ये महिलाएं हर दिन बहुत मेहनत करती हैं. यह ज़ी टीवी और हमारी टीम की ओर से उन्हें थोड़ा खास महसूस कराने की एक छोटी-सी कोशिश थी. यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास था.'' तो जुड़िए इस खूबसूरत सफर से और देखिए 'जागृति-एक नई सुबह' रोज रात 8:30 बजे और 'वसुधा' रोज रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

ReadMore

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की Param Sundari इस दिन होगी रिलीज

पीएम मोदी समेत इन स्टार्स ने Shyam Benegal को दी श्रद्धांजलि

दिग्गज निर्देशक Shyam Benegal का 90 की उम्र में हुआ निधन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भाग्य का मोड़ और इच्छाशक्ति की लड़ाई

Advertisment
Latest Stories