/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/YiQJmq9qFzdxwjt7FmJP.jpg)
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और राजनीतिक सफर को खूबसूरती से पेश करती है. वहीं 16 जनवरी को कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की.
फिल्म को लेकर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/emergency-film-special-screening-mumbai.jpg)
आपको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म इमरजेंसी की तारीफ करते हुए कहा, "यह भारतीय इतिहास के उस समय का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जब लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल दिया गया था, संविधान का पालन नहीं किया गया था और लाखों नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था. इमरजेंसी उस समय लोगों पर किए गए अत्याचारों का एक अच्छा प्रतिनिधित्व है".
सीएम ने की कंगना रनौत की तारीफ
/mayapuri/media/post_attachments/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/07-75-1737024234-696897-khaskhabar.jpg)
वहीं दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं उन्हें भूमिका निभाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. फिल्म सिर्फ आपातकाल के बारे में नहीं है, बल्कि इससे पहले जो कुछ हुआ था, उसके बारे में भी है..1971 का युद्ध, और कई मायनों में, यह दिवंगत प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा को देखने जैसा है. यह भारत का इतिहास है जो हमें लोकतंत्र को जीवित रखने के महत्व की याद दिलाता है”.
कंगना रनौत ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2024-07/10/full/1720609542-0151.jpg)
यही नहीं स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "यह सफर मेरे और मेरी टीम के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण रहा है. आज सीएम ने हमारी फिल्म देखी और उन्होंने हमारी तारीफ और प्रोत्साहन के शब्द कहे. यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है".
कंगना रनौत ने गिनाई इमरजेंसी की खूबियां
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-01-16/26fmk1yv/Emergency-Review.jpg)
इमरजेंसी की खूबियों को गिनाते हुए कंगना रनौत ने कहा, "यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसमें किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं है. यह एक बहुत ही गरिमापूर्ण फिल्म है और मैं आप सभी से आग्रह करूंगी कि इसे अपने परिवार के साथ देखें. गणतंत्र दिवस में सिर्फ़ एक सप्ताह बचा है, मुझे उम्मीद है कि संविधान की शक्ति का सम्मान करने वाली यह फिल्म पूरे सप्ताह देखी जाएगी".
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई कंगना
कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.
Read More
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने
Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी
Kartik Aaryan ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर दिया रिएक्शन
चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)