Advertisment

Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने

ताजा खबर: हमलावर ने न सिर्फ सैफ अली खान पर हमला किया, बल्कि उससे पहले उसने उनके स्टाफ पर भी हेक्साब्लेड से हमला किया. वहीं स्टाप एलियामा फिलिप ने भयावह अनुभव को याद किया.

New Update
Saif Ali Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैफ अली खान बुधवार, 17 जनवरी 2025 की देर रात मुंबई में अपने घर में घुसने की कोशिश कर रहे एक हमलावर द्वारा चाकू घोंपने से घायल हो गए. घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गई. यही नहीं सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने न सिर्फ एक्टर पर हमला किया, बल्कि उससे पहले उसने उनके स्टाफ पर भी हेक्साब्लेड से हमला किया. वहीं अब सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली 56 वर्षीय नर्स एलीयामा फिलिप ने भयावह अनुभव को याद किया.

एलियामा फिलिप का पुलिस ने दर्ज किया बयान

आपको बता दें बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार, हमला रात करीब 2 बजे हुआ, जब परिवार और कर्मचारी सो रहे थे. एलीयामा के बयान के अनुसार, वह सो गई थी और अचानक किसी आवाज से जाग गई, उसने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था और लाइट जल रही थी. वहीं एलीयामा ने अपने बयान में बताया कि पहले तो एलीयामा को लगा कि करीना शायद अपने बेटे जेह से मिलने आई है, लेकिन उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है इसलिए वह बाथरूम में झांकने गई. वहां उसने एक छाया देखी जो टोपी पहने हुए बाथरूम से बाहर आई और जेह की ओर बढ़ने लगी.

यह देखकर एलीयामा घबरा गई और जेह की ओर भागी, जिसके बाद आरोपी ने उसे चुप रहने के लिए कहा. जब यह आवाज सुनकर जेह की नानी जाग गई, तो उस व्यक्ति ने उससे भी कहा- "कोई आवाज नहीं और कोई भी बाहर नहीं जाएगा." एलीयामा ने यह भी बताया कि इस दौरान जब वह जेह की ओर जा रहा था और वह जेह तक पहुंचने के लिए दौड़ी, तो वह उसकी ओर भागा. उस व्यक्ति के एक हाथ में लकड़ी जैसी कोई चीज थी और दूसरे हाथ में हेक्साब्लेड.

Saif Ali Khan stabbed by thieves after a scuffle at his Mumbai house,  hospitalised: Police - The Economic Times

जब वह व्यक्ति एलीयामा की तरफ आया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें हमलावर की हेक्साब्लेड एलीयामा के हाथ की बीच वाली उंगली पर लगी. जिससे वह घायल हो गया. इस हाथापाई के दौरान जब एलीयामा ने हमलावर से पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने एक करोड़ रुपए की मांग की. इसी बीच जेह की नैनी की चीख पुकार सुनकर सैफ और करीना अंदर आ गए और उस हमलावर को रोकने की कोशिश में सैफ की गर्दन के पीछे, दाएं कंधे, पीठ के बाएं हिस्से, कलाई और कोहनी पर भारी चोटें आईं और वहां से खून बहने लगा.

Read More

Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी

Kartik Aaryan ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर दिया रिएक्शन

चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories