/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/yIvDLmIH5mcYpHzQR1iM.jpg)
ताजा खबर: 8 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (fawad khan pakistani actor) फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir gulaal) से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. एक्टर को उनकी फिल्मों के लिए भारत में खूब प्यार मिला है. वे लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे, लेकिन हाल ही में 'अबीर गुलाल' की घोषणा से फैंस काफी उत्साहित हैं. 1 अप्रैल को फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज होने के बाद जहां फवाद खान (Fawaad Khan) के फैंस काफी खुश हैं, वहीं इस पर विवाद भी शुरू हो गया है.
फिल्म की रिलीज पर एमएनएस ने जताई आपत्ति
राज ठाकरे (Raj Thackrey) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र में फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. एमएनएस सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी एक्टर काम कर रहा है.
सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की अपील?
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीजर (Abir Gulaal Teaser) रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फिल्म के बारे में पता चला. मनसे ने कहा है कि फिल्म किसी भी कीमत पर महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, "हम इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस पर अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे."
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म के टीजर में फवाद खान (fawad khan Bollywood news) गाड़ी चलाते हुए एक पुराना गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे वाणी कपूर खूब पसंद कर रही हैं. टीजर में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लीजा हेडन, फरीदा जलाल और सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे.
फिल्म 'अबीर गुलाल' के बारे में...
फिल्म में वाणी कपूर (vani kapoor) फवाद खान के अपोजिट हैं. इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है, जो इससे पहले 'चलती रहे जिंदगी' जैसी मार्मिक कहानी कह चुकी हैं. फिल्म का निर्माण इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और अर्जय पिक्चर्स ने किया है. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 के अंत में शुरू हुई थी, जिसे लंदन और उसके आसपास के खूबसूरत स्थानों पर पूरा किया गया. फिल्म का 40-दिवसीय शूटिंग शेड्यूल ब्रिटिश राजधानी में पूरा किया गया.
Read More
Sourav Ganguly की बायोपिक से जुडी शूटिंग की डिटेल्स आई सामने , जाने यहां
क्या Anil Kapoor के बेटे Harshvardhan ने Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' पर किया तंज
TMKOC में ‘दयाबेन’ बनने की खबरों पर Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह सब सिर्फ...’
Remo D'Souza Birthday: बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बनने तक का सफर!