/mayapuri/media/media_files/2025/04/16/aT0EDChp5Zvg5hRG3IID.jpg)
Zaheer Khan and Sagarika Ghatge welcome Baby Boy: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) के घर एक बेटे का जन्म हुआ है. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) खान ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने खुद इस खुशखबरी को फैंस के साथ (Sagarika Ghatge and Zaheer Khan have become parents) शेयर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नवजात बच्चे के नाम का भी खुलासा कर दिया है. इस कपल की तस्वीरें देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने शेयर की बेटे की फोटोज
आपको बता दें जहीर खान और सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की, जिसमें उनके बेटे की एक झलक दिखाई गई. इस पोस्ट में कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया फतेहसिंह खान. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "प्यार, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं".
फैंस और स्टार्स ने दी कपल को बधाई
इस खबर के शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में फैंस और सहकर्मियों के बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है, जिसमें कई लोगों ने इस प्यारी पारिवारिक तस्वीर को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. कमेंट सेक्शन में अथिया शेट्टी ने दिल और बच्चे वाला इमोजी बनाया, जबकि एक्टर अंगद बेदी ने लिखा, "वाहेगुरु". हुमा कुरैशी ने भी दिल वाला इमोजी बनाया. वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी दुआएं". सुरेश रैना ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई". एक्टर डायना पेंटी ने लिखा, "बधाई हो, आप लोगों को".
साल 2017 में कपल ने की थी शादी (Zaheer Khan and Sagarika Ghatge Wedding)
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने नवंबर 2017 में एक निजी समारोह में शादी की थी. उन्होंने एक संयुक्त संगीत नाइट का आयोजन किया और बाद में दोस्तों के लिए मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया. अभिनेता इंस्टाग्राम पर अपनी ज़िंदगी से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं और उनकी कुछ पोस्ट में ज़हीर के साथ भी उनकी तस्वीरें हैं.
सागरिका घाटगे का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया (2007) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने फॉक्स, मिले ना मिले हम, रश और इरादा जैसी कई फिल्मों में काम किया, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. वह मराठी फिल्मों में भी नजर आईं. उन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भी हिस्सा लिया.
Zaheer Khan Sagarika Ghatge | zaheer khan wife | sagarika ghatge movies
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट