ताजा खबर: CP Lohani Death: एक्टर सीपी लोहानी (CP Lohani) का सोमवार, 29 अप्रैल 2024 की दोपहर 86 साल की आयु में निधन हो गया. उन्हें पहली निजी तौर पर निर्मित हिट नेपाली फिल्म 'मैतीघर' के मुख्य अभिनेता के रूप में जाना जाता है.
अल्जाइमर और निमोनिया से पीड़ित थे सीपी लोहानी
आपको बता दें सीपी लोहानी के भतीजे और पत्रकार विकास प्रसाद लोहानी ने बताया कि अल्जाइमर और निमोनिया से पीड़ित लोहानी का मैतीघर स्थित अन्नपूर्णा न्यूरो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.
वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में काम कर चुके हैं सीपी लोहानी
सीपी लोहानी फिल्म और संगीत क्षेत्र में भी एक पॉपुलर हस्ती थे. उनकी शादी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माला सिन्हा से हुई थी, जो फिल्म 'मैतीघर' में उनकी सह-कलाकार थीं. वहीं उन्होंने वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कार्य किया था और साथ ही विराटनगर जूट मिल्स और रघुपति जूट मिल्स के निदेशक के रूप में भी काम किया था.
Read More:
Shah Rukh Khan ने DDLJ के इस सीन में पहना Rishi Kapoor का स्वेटर?
Rakshas: रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म का नाम आया सामने
दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में रचा इतिहास, फैंस का कहा शुक्रिया
Shruti Haasan के ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी