/mayapuri/media/media_files/znXmDQa4sOtBb973tK0z.png)
Rishi Kapoor
ताजा खबर: Rishi Kapoor Death Anniversary: दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 30 अप्रैल 2024 को चौथी पुण्यतिथि है.ल्यूकेमिया से लंबी लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया.चिंटू जी के नाम से मशहूर ऋषि कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी अमिट छाप छोड़ी.लेकिन क्या आप जानते है कि ऋषि कपूर का शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से दिलचस्प कनेक्शन था. फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक बार खुलासा किया था कि शाहरुख ने डीडीएलजे में ऋषि के पुराने कपड़ों में से एक पहना था.
इस सीन में किंग खान ने पहना था
/mayapuri/media/post_attachments/b2a4023cbb83c8a40b5731499ce9bebe46e65d649c41b5de26d57c516f62fe3d.jpg)
दरअसल, अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में, करण जौहर ने ऋषि कपूर को पॉपुलर फिल्म डीडीएलजे से जोड़ने वाले एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया था.करण के मुताबिक, डीडीएलजे की शूटिंग के दौरान कॉस्ट्यूम में आदित्य चोपड़ा की मदद करते वक्त वह एक सीन के लिए शाहरुख खान के आउटफिट को लेकर कंफ्यूज थे.ये वो सीन था जब काजोल ने 'ना जाने मेरे दिल को क्या' गाने के दौरान शाहरुख को अपने दरवाजे पर विदाई लेते हुए देखा था.
गारमेंट में छेद होने के बावजूद शाहरुख ने पहना स्वेटर
/mayapuri/media/post_attachments/5f1d358a74fbf5558145d40055c213e7cad36e0678ae8957ee5350f17a42ad2f.jpg)
वहीं कॉस्ट्यूम पर बजट की कमी के कारण, करण ने सही आउटफिट खोजने के लिए अपने मुंबई स्टूडियो में रखे पुराने कपड़ों को देखा.उन्होंने जो स्वेटर चुना वह वही पॉपुलर लाल और सफेद स्वेटर था जो ऋषि कपूर ने सदाबहार फिल्म चांदनी में पहना था.गारमेंट में एक छोटा सा छेद होने के बावजूद, करण जौहर ने उस पर एक प्रतीक चिन्ह लगाकर इसे ठीक करने का फैसला किया, जो सभी को पसंद आया.डीडीएलजे और ऋषि कपूर के बीच एक और दिलचस्प संबंध यह है कि फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम राजनाथ था, जो 1973 की फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर के किरदार के नाम से प्रेरित था.
/mayapuri/media/post_attachments/8d9cf9761a610ac2f282252e7a43a80c534f52051d4ff5bbc1ceb5d6f7afbbbd.jpeg)
साल 1995 में रिलीज हुई थी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'
/mayapuri/media/post_attachments/4a99e7946d5d86afcc8df8cc24c58e0e9a034ecdf09ae1ec0d0a344826690e8f.jpg)
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है, जो डीडीएलजे के नाम से भी प्रसिद्ध है.फिल्म का निर्देशन निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने किया है.शाहरुख़ ख़ान, काजोल और अमरीश पुरी फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में थे.
/mayapuri/media/post_attachments/fefd16c05951e53faf3a540a93064ae7365c84ac25fbaf1afdd05938c83721e4.jpg)
Shah Rukh Khan
Read More:
Rakshas: रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म का नाम आया सामने
दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में रचा इतिहास, फैंस का कहा शुक्रिया
Shruti Haasan के ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
Jyotika ने Surya संग शादी करने के खोले राज, कहा- 'हम दोस्त बने रहे'
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)