/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/deepika-padukone-2025-10-29-16-46-07.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं — इस बार उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)’ को लेकर. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दीपिका ने न केवल फिल्म के सीक्वल (Part 2) से दूरी बना ली है, बल्कि अब उनका नाम पहले पार्ट के क्रेडिट लिस्ट से भी हटा दिया गया है. इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
Read More:14 की उम्र में टूटी अरशद वारसी की दुनिया, मां की आखिरी याद ने बदल दी जिंदगी
पहले ‘स्पिरिट’ से बाहर हुईं, अब ‘कल्कि 2898 एडी’ पर विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/sep/deepika%20(1)-1758177017287_d-471595.png)
कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हो गई हैं, जिसमें उनके अपोजिट प्रभास नजर आने वाले थे.इसके बाद जब ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की चर्चा शुरू हुई, तो यह कहा गया कि दीपिका उसका हिस्सा नहीं होंगी.अब एक नई रिपोर्ट ने इस विवाद को और हवा दे दी — कि दीपिका का नाम ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 1’ के ओटीटी वर्जन की क्रेडिट लिस्ट से भी हटा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
![]()
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (Twitter) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि दीपिका का नाम फिल्म के एंड क्रेडिट्स में अब नहीं दिखता.वीडियो तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने मेकर्स की जमकर आलोचना शुरू कर दी.एक यूजर ने लिखा —“अगर यह सच है, तो यह बहुत गलत है. दीपिका ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी, फिर उनका नाम कैसे हटाया जा सकता है?”दूसरे यूजर ने कहा —“पहले फिल्म से बाहर किया, अब नाम भी मिटा दिया. ऐसा क्यों?”
Read More: दिलजीत दोसांझ का ‘ऑरा’ बना इंटरनेशनल सेंसेशन, बिलबोर्ड 200 चार्ट में धमाकेदार एंट्री!
क्या सच में दीपिका का नाम हटा दिया गया?
Seems like a negative campaign against #Kalki2898AD makers#DeepikaPadukone's name appears in beginning & end credits 😃 #Prabhas#AmitabhBachchanhttps://t.co/M5TFr2zhTypic.twitter.com/AocY1tlykf
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) October 29, 2025
हालांकि, जब कुछ मीडिया पोर्टल्स और फैन अकाउंट्स ने खुद ओटीटी वर्जन को चेक किया, तो उन्होंने पाया कि दीपिका का नाम अब भी फिल्म के क्रेडिट्स में मौजूद है.एक्स यूजर सैम (@SamTheWatcher) ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा —“लगता है दीपिका के खिलाफ एक नेगेटिव कैंपेन चलाया जा रहा है. फिल्म के ओटीटी वर्जन में उनका नाम अब भी शुरुआती और अंतिम दोनों क्रेडिट्स में मौजूद है.”
फिल्म में दीपिका का किरदार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Deepika-Padukone-shines-in-new-BTS-shot-from-Kalki-2898-AD-set-jpg-312702.webp)
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण ने “सुमति” का किरदार निभाया था — जो कल्कि अवतार को जन्म देने वाली महिला होती है.यह किरदार फिल्म की कहानी का सबसे भावनात्मक और अहम हिस्सा था.फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे.
Read More: मृदुल के लिए खड़े हुए गौरव खन्ना, फरहाना पर भड़की ऑडियंस
FAQ
क्या सच में दीपिका पादुकोण का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ के क्रेडिट लिस्ट से हटा दिया गया है?
उत्तर: नहीं, यह पूरी तरह झूठी खबर है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद यह अफवाह फैली, लेकिन जांच में पता चला कि दीपिका का नाम अभी भी फिल्म के ओपनिंग और एंड क्रेडिट्स दोनों में मौजूद है.
दीपिका पादुकोण ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में कौन-सा किरदार निभाया था?
उत्तर: दीपिका ने फिल्म में “सुमति” का किरदार निभाया था — वह महिला जो कल्कि अवतार को जन्म देती है.
उनका रोल फिल्म की कहानी का सबसे भावनात्मक और अहम हिस्सा था.
‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
उत्तर: फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं.
यह फिल्म पौराणिक कथा और साइंस फिक्शन का शानदार मिश्रण है.
क्या दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ में नजर आएंगी?
उत्तर: अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दीपिका सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन फिल्म के मेकर्स या दीपिका की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.
सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर विवाद कैसे शुरू हुआ?
उत्तर: एक यूजर ने ‘X’ (Twitter) पर वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि दीपिका का नाम एंड क्रेडिट्स से हटा दिया गया है.
वीडियो वायरल हुआ और फैंस ने मेकर्स की आलोचना शुरू कर दी, लेकिन बाद में यह दावा झूठा साबित हुआ.
Read More : अभिनय, सौंदर्य और सादगी की मिसाल
deepika padukone news | deepika padukone movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)