Advertisment

Gaurav Khanna: मृदुल के लिए खड़े हुए गौरव खन्ना, फरहाना पर भड़की ऑडियंस

रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड अब पहले से ज्यादा तीखा और ड्रामा से भरपूर होता जा रहा है. बीते एपिसोड में घर का माहौल पूरी तरह गरमा गया जब फरहाना ...

New Update
Gaurav Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड अब पहले से ज्यादा तीखा और ड्रामा से भरपूर होता जा रहा है. बीते एपिसोड में घर का माहौल पूरी तरह गरमा गया जब फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी के बीच जमकर तकरार हुई. बात इतनी बढ़ी कि फरहाना ने काम करने से इंकार कर दिया और मृदुल के आंसू छलक पड़े.

Advertisment

Read More : अभिनय, सौंदर्य और सादगी की मिसाल

फरहाना और मालती चाहर की बहस से मचा हंगामा

Bigg Boss 19: Farhana Bhatt vs Malti Chahar

एपिसोड की शुरुआत में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच हुई बातचीत ने सबका ध्यान खींचा. मालती ने फरहाना से कुछ ऐसा कह दिया कि मेकर्स को ऑडियो म्यूट करना पड़ा. दर्शकों को यह सुनाई नहीं दिया, लेकिन घरवालों की प्रतिक्रियाओं से साफ था कि बात कुछ ज्यादा ही गंभीर थी.अभिषेक ने हैरानी जताते हुए कहा – “हम आखिर किस शो में आ गए हैं, क्या सुनने को मिल रहा है!”इस पर गौरव ने पूछा कि आखिर हुआ क्या है, तो मृदुल ने बात को ट्विस्ट करके बताया, जिससे फरहाना भड़क उठीं. उन्होंने गुस्से में ड्यूटी करने से साफ इंकार कर दिया.

Read More :  सुष्मिता सेन की मिस यूनिवर्स जर्नी के पीछे था पहला प्यार?

गार्डन एरिया में झगड़ा – ‘अब तू अकड़ेगा तो मैं 10 गुना ज्यादा अकड़ूंगी!’

प्रोमो में दिखाया गया कि मृदुल, फरहाना को ड्यूटी करने के लिए मना रहे होते हैं, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थीं.फरहाना कहती हैं –“अब तू अकड़ेगा तो मैं उससे 10 गुना ज्यादा अकड़ूंगी.”इस पर मृदुल पलटकर बोलते हैं –“आपको खाने की जगह एक चीज खानी चाहिए, वो है शर्म.”इतना सुनते ही फरहाना आग बबूला हो जाती हैं. दोनों के बीच बहस और बढ़ जाती है.फरहाना कहती हैं –“तूने अपनी भाषा देखी है? तू शर्म कर.”मृदुल जवाब देते हैं –“मुझे अपनी लैंग्वेज पर गर्व है. आपकी सालाना इनकम से ज्यादा पैसा मुझे यहां बैठने का मिला है फरहाना जी.”इस पर फरहाना तिलमिला उठती हैं और कहती हैं –“तू डिजर्व ही नहीं करता ये जगह.”मृदुल ने तंज कसते हुए जवाब दिया –“भैंस के आगे बीन बजा रहा हूं.”यह डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों ने दोनों को लेकर अलग-अलग राय जताई.

मृदुल के आंसू और घरवालों का सपोर्ट

लिविंग एरिया में जब मृदुल टूट जाते हैं, तो अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, अमल और शहबाज उन्हें शांत कराते हैं.मृदुल रोते हुए कहते हैं —“तीन दिन में सबने मुझे कमजोर कर दिया. मैं सुबह उठकर पूरा घर साफ करता हूं, आटा लगाता हूं, बर्तन धोता हूं, फिर भी कोई मेरी मेहनत नहीं देखता.”उनकी बात सुनकर अभिषेक और अमल उन्हें गले लगाते हैं. गौरव कहते हैं कि मृदुल को हर किसी ने टारगेट बना लिया है, जबकि वो पूरे दिल से काम कर रहे हैं.

Read More: बिग बॉस 19 के बाहर बसीर अली संग रिश्ता आगे बढ़ाएंगी नेहल चुडासमा?

कुनिका और गौरव की बहस

बिग बॉस 19

इस बीच कुनिका भी बहस में कूद पड़ती हैं और फरहाना का पक्ष लेती हैं. वह सवाल उठाती हैं कि बाकी लोग फरहाना से कुछ क्यों नहीं कहते?इस पर गौरव भड़क जाते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं —“मृदुल ने ही मना किया था कुछ बोलने से!”घर का माहौल एक बार फिर गरम हो जाता है.अभिषेक बजाज ने फरहाना से पूछा कि क्या उनकी कैप्टेंसी के दौरान मृदुल ने कभी कोई गलती की?फरहाना ने जवाब देने से इंकार कर दिया.इस पर प्रणित बोले —“क्या आपको किसी के इमोशन की परवाह ही नहीं होती?”मृदुल ने भावुक होकर कहा —“फरहाना बाहर जाएगी तो समझेगी कि उसने किससे बहस की है. 25 साल में पछताएगी.”

FAQ

झगड़े के बाद मृदुल तिवारी का रिएक्शन क्या था?

उत्तर: झगड़े के बाद मृदुल भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने कहा कि तीन दिनों में सबने उन्हें कमजोर कर दिया है, जबकि वे हर काम ईमानदारी से कर रहे हैं.

मृदुल को किसने सपोर्ट किया?

उत्तर:अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, शहबाज और अमल ने मृदुल का साथ दिया.
उन्होंने उन्हें शांत कराया और कहा कि वो सही हैं और मेहनती हैं.

 क्या कुनिका और गौरव के बीच भी बहस हुई थी?

उत्तर: हां, कुनिका ने फरहाना का पक्ष लेते हुए बाकी घरवालों से सवाल किया कि उन्होंने फरहाना को क्यों नहीं टोका.
इस पर गौरव खन्ना भड़क गए और चिल्लाकर बोले कि मृदुल ने ही सबको कुछ न बोलने को कहा था.

फरहाना की कैप्टेंसी पर भी सवाल क्यों उठा?

उत्तर: अभिषेक बजाज और प्रणित ने फरहाना से पूछा कि क्या उनकी कैप्टेंसी में मृदुल ने कभी कोई गलती की?
लेकिन फरहाना ने सफाई देने से इनकार कर दिया, जिससे उनका रवैया और विवादास्पद लगने लगा.

Read More:  ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?

Gaurav khanna | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari 

Advertisment
Latest Stories