Advertisment

Delhi Crime Season 3: 3 साल बाद लौटेगी ‘Delhi Crime’: मेकर्स बोले – “अच्छी चीज़ें समय..."

ताजा खबर: नेटफ्लिक्स का पॉपुलर क्राइम ड्रामा ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने जा रहा है. तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद इसका तीसरा...

New Update
Delhi Crime Season 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: नेटफ्लिक्स का पॉपुलर क्राइम ड्रामा ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने जा रहा है. तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद इसका तीसरा सीजन इस महीने रिलीज़ होने जा रहा है. शो की लीड एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नज़र आएंगी.इस बार की कहानी पहले से भी ज्यादा गहराई, सस्पेंस और इमोशनल स्ट्रेंथ से भरी हुई होगी. शो के निर्देशक तनुज चोपड़ा और प्रोड्यूसर अपूर्वा बख्शी ने मीडिया से खास बातचीत में सीजन 3 से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

Advertisment

Read More: प्यार में टूटी, गुमनामी में खो गई सुरों की वो मधुर आवाज़

तीन साल बाद वापसी ?  (Delhi Crime Season 3)

‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीजन अगस्त 2022 में आया था, यानी लगभग 39 महीने पहले.इतना लंबा गैप लेकर लौटना कई सीरीज़ के लिए रिस्क माना जाता है, लेकिन निर्देशक तनुज चोपड़ा इसे अलग नज़रिए से देखते हैं.उन्होंने कहा —“जैसे अच्छी दाल बनने में वक्त लगता है, वैसे ही अच्छा कंटेंट भी धीरे-धीरे तैयार होता है.एक अच्छी कहानी को पकने देना ज़रूरी होता है.”प्रोड्यूसर अपूर्वा बख्शी ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा —“वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार वक्त के साथ बढ़ता और बदलता है.इस सीरीज़ की खूबसूरती यह है कि किरदारों के साथ दर्शक भी उनकी जर्नी महसूस करते हैं.अगर हमें उनके विकास को असली लगाना है, तो हमें समय देना ही होगा.”

Read More: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मांगी आर्थिक मदद, बोलीं – “मैं आपकी बेटी..."

वर्तिका चतुर्वेदी की नई चुनौती

Delhi Crime Season 3

सीजन 3 में शेफाली शाह फिर से अपनी पुलिस टीम के साथ नए अपराध की जांच में उतरेंगी.लेकिन इस बार कहानी सिर्फ अपराध और जांच तक सीमित नहीं है — यह पुलिस ऑफिसर्स के मानवीय पहलू और उनके भावनात्मक संघर्षों को भी दिखाएगी.वर्तिका अब पहले से ज्यादा मजबूत, सख्त और संवेदनशील दिखाई देंगी.तनुज चोपड़ा के मुताबिक —“इस बार दर्शक सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि उस अपराध के पीछे की इंसानी कहानी भी देखेंगे.”

हुमा कुरैशी बनीं दमदार विलन (Delhi Crime Season 3 huma qureshi)

Delhi Crime 3 Trailer

इस बार शो की सबसे बड़ी सरप्राइज है — हुमा कुरैशी का एंट्री बतौर विलन मीना के रूप में.वह हरियाणा में चल रहे ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट की मास्टरमाइंड बनी हैं.उनके किरदार को इस तरह गढ़ा गया है कि वह शक्तिशाली और डरावनी लगे, लेकिन ग्लैमरस नहीं.तनुज चोपड़ा कहते हैं —“अगर दर्शक विलन को देखकर आकर्षित होते हैं, तो यह अच्छी बात है.इसका मतलब है कि कहानी उन्हें जोड़ रही है.लेकिन फर्क यह है कि हमने इसे सनसनीखेज़ नहीं, बल्कि असरदार बनाने की कोशिश की है.”

Read More: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़

मजबूत स्टारकास्ट और कहानी का प्रभाव (Delhi Crime Season 3 cast)

Delhi Crime Season 3

‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 3 में शेफाली शाह के साथ रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.सभी किरदार अपने पिछले सीजन के अनुभवों से आगे बढ़ते हुए दिखेंगे.अपूर्वा बख्शी कहती हैं —“हमारे हर सीजन में किरदार सिर्फ कहानी नहीं सुनाते, बल्कि अपने भीतर भी बदलाव लाते हैं.इस बार भी दर्शक उनके भीतर की जद्दोजहद और विकास देखेंगे.”

रिलीज़ डेट और उम्मीदें (Delhi Crime Season 3 Release Date)

Delhi Crime Season 3

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रहा है.शो का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा.यह शो एक बार फिर दिल्ली की सड़कों, पुलिस की जिम्मेदारियों और अपराध की जटिल दुनिया को सामने लाने का वादा करता है.सीरीज़ का हर एपिसोड समाज के आईने की तरह काम करता है — जहां इंसाफ और संवेदना के बीच की पतली रेखा दिखती है.

FAQ

Q1. ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ कब रिलीज़ हो रहा है?

 ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 नवंबर 2025 को Netflix पर रिलीज़ होगा.

Q2. इस सीजन में मुख्य भूमिका कौन निभा रही हैं?

शो की लीड रोल में एक बार फिर शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नज़र आएंगी.

Q3. सीजन 3 का निर्देशन किसने किया है?

‘दिल्ली क्राइम 3’ का निर्देशन तनुज चोपड़ा (Tanuj Chopra) ने किया है.

Q4. इस सीजन के प्रोड्यूसर कौन हैं?

शो की प्रोड्यूसर अपूर्वा बख्शी (Apoorva Bakshi) हैं.

Q5. सीजन 3 में नई विलन कौन है?

इस बार शो की एंटागोनिस्ट (विलन) हैं हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), जो एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट चलाती हैं.

Read More: कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का निधन, ‘KGF’ के चाचा और ‘Om’ के डॉन राय ने कैंसर से लड़ी लंबी जंग

Delhi Crime Season 3 on Netflix | DELHI CRIME SEASON 3 Trailer 

Advertisment
Latest Stories