Advertisment

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मांगी आर्थिक मदद, बोलीं – “मैं आपकी बेटी..."

ताजा खबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज यानी बुधवार को मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में कई नए चेहरे किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ..

New Update
Pawan Singh Wife Jyoti Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज यानी बुधवार को मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में कई नए चेहरे किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का नाम भी सुर्खियों में है.ज्योति सिंह इस बार काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी हैं. वह लगातार अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं, जनता से जुड़ रही हैं और अपने लिए समर्थन जुटा रही हैं.हालांकि, इस चुनावी सफर में उन्हें एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है — आर्थिक तंगी. ज्योति ने अब सोशल मीडिया के ज़रिए जनता से वित्तीय सहयोग की अपील की है, जिससे वे अपनी चुनावी मुहिम को आगे बढ़ा सकें.

Advertisment

Read More: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़

सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील

ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने QR कोड जारी करते हुए लोगों से मदद की अपील की है.उन्होंने लिखा —“आंचल फैलाए आपके द्वार पर खड़ी हूं.राम और कृष्ण जैसे अवतारी पुरुषों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा.मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंशों को झेल कर भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं.कुछ लोगों को मेरी आंखों के आंसू में भी छल और नाटक दिखाई देता है.”इस भावनात्मक संदेश के साथ उन्होंने लोगों से अपने अभियान के लिए सहयोग राशि भेजने की गुजारिश की है.

Read More: कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का निधन, ‘KGF’ के चाचा और ‘Om’ के डॉन राय ने कैंसर से लड़ी लंबी जंग

 ‘आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है’

Bihar Election

अपनी पोस्ट में ज्योति सिंह ने आगे लिखा —“मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं ताकि मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज़ को सशक्त कर सकूं.मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, लेकिन चुनाव की इस मुहिम को और मज़बूत करने के लिए आपकी मदद की ज़रूरत है.कृपया नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपनी सहयोग राशि भेजें.मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाए आपके द्वार पर खड़ी हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं.”उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव से अब तक काराकाट क्षेत्र का साथ नहीं छोड़ा, और हमेशा वहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल रही हैं.

पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते में दरार

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh

ज्योति सिंह और भोजपुरी स्टार पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ वर्षों से चर्चा में रही है.दोनों के रिश्ते में कड़वाहट तब आई जब ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.पवन सिंह ने इन आरोपों से इंकार किया और मामला अब अदालत में विचाराधीन है.दोनों के बीच चल रही कानूनी लड़ाई ने भी ज्योति के राजनीतिक अभियान को प्रभावित किया है.इसके बावजूद, ज्योति सिंह ने अपने अभियान में मजबूती से आगे बढ़ने का फैसला किया है. वह अपने भाषणों में बार-बार कहती हैं कि वे “एक सामान्य महिला हैं, जो बदलाव की लड़ाई लड़ रही हैं.”

Read More: ट्विंकल खन्ना ने कहा – “आज के बच्चे तेजी से पार्टनर बदलते हैं, और इसमें कोई बुराई नहीं”

FAQ 

ज्योति सिंह कौन हैं? 

पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार.

वे कहाँ से चुनाव लड़ रही हैं? 

काराकाट विधानसभा सीट से.

उन्होंने आर्थिक मदद क्यों मांगी? 

चुनावी खर्च उठाने में तंगी के कारण.

मदद के लिए क्या तरीका बताया?

इंस्टाग्राम पर QR कोड शेयर किया.

उनका वायरल बयान क्या है? 

“मैं आपकी बेटी हूं, आंचल फैलाए खड़ी हूं.”

\Read More: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत से पहले इन फिल्मों ने दिखाया क्रिकेटर बेटियों का जज्बा

pawan singh songs | Pawan Singh news | pawan singh divorce

Advertisment
Latest Stories