Saif Ali Khan ने फैंस को दिया तोहफा, 'Devara' से शेयर किया अपना लुक

ताजा खबर: सैफ अली खान 16 अगस्त 2024 को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर 'देवरा' के निर्माताओं ने सैफ अली खान का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है.

New Update
Devara
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Devara Bhaira Glimpse Out Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 16 अगस्त 2024 को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं अपने बर्थडे पर  सैफ अली खान ने फैंस को खास गिफ्ट दिया हैं. इस खास मौके पर 'देवरा' के निर्माताओं ने सैफ अली खान का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है. सैफ अली खान के इस लुक को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

खतरनाक अंदाज में नजर आए सैफ अली खान 

आपको बता दें सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर जूनियर एनटीआर स्टारर देवरा- भाग 1 के निर्माताओं ने एक्टर के भैरा के किरदार की झलक शेयर की. फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 52 सेकंड के इस वीडियो में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में एक्टर कुश्ती लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने दुश्मन को इतनी बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे है कि जमीन पर खून ही खून फैल जाता है. वीडियो में भैरा को अपने कबीले के साथ मस्ती करते और नाचते हुए भी दिखाया गया है. वहीं फैंस सैफ का लुक देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं एक्टर के लुक तो देखकर फैंस काफी ज्यादा उनकी तारीफें भी कर रहे हैं.

जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी जान्हवी कपूर

Ntr 30 Janhvi Kapoor And Junior Ntr Trolled For Appearing In Ss Rajamouli  Film User Call Them Nepotism - Entertainment News: Amar Ujala - Janhvi-ntr: जान्हवी और जूनियर एनटीआर को साथ देख यूजर्स 

वहीं फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और राम्या कृष्णा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. खबरें ये भी है कि फिल्म में सैफ अली खान के साथ बॉबी देओल भी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. 'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा. 

एनटीआर जूनियर के साथ काम करने पर जान्हवी कपूर ने कही थी ये बात

जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए 'देवरा: पार्ट 1' के गाने 'धीरे  धीरे' को लाखों बार देखा गया (देखें वीडियो) - www.lokmattimes.com

वहीं एनटीआर जूनियर के साथ काम करने के अपने सपने को पूरा करने के बारे में बात करते हुए, जान्हवी कपूर ने कहा, "मैं जूनियर एनटीआर के साथ काम करने को लेकर हकीकत में खुश हूं, मुझे लगता है कि एक साल तक मैं कहती रही, 'कृपया मुझे एक मौका दें,' और अब आखिरकार यह हो गया है".

27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी फिल्म देवरा

Now The Release Date Of Jr Ntr Devra Part 1 Is Going To Change Again Due To  Pawan Kalyan Upcoming Movie Og - Amar Ujala Hindi News Live - Devara:अब फिर  से

फिल्म को पहले ईद 2024 के मौके पर रिलीज किया जाना था, हालांकि, वीएफएक्स के काम में देरी के कारण फिल्म को टाल दिया गया है. बाद में, निर्माताओं ने 10 अक्टूबर, 2024 को इसकी रिलीज डेट घोषित की, जिसे 27 सितंबर कर दिया गया. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. कोराटाला शिवा इस फिल्म के निर्देशक हैं. वहीं फिल्म देवरा का सामना आलिया भट्ट और धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म जिगरा से होगा. 

Read More:

Manoj Bajpayee की Gulmohar को मिला नेशनल अवॉर्ड, नीचे देखे पूरी लिस्ट

Ranvir Shorey ने Jaya Bachchan के नेपोटिज्म कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Stree 2 और 'Khel Khel Mein' पहले दिन कितना कलेक्शन करने में रही कामयाब

John Abraham की एक्शन फिल्म Vedaa ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Latest Stories