Advertisment

Dhadak 2 song Preet Re: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की फिल्म धड़क 2 का सॉन्ग 'प्रीत रे' आउट

ताजा खबर: Dhadak 2 song Preet Re:Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri अपनी फिल्म 'धड़क 2' की तैयारी में जुटे हैं. मेकर्स ने 'धड़क 2'  का नया सॉन्ग 'प्रीत रे' रिलीज कर दिया हैं

New Update
Dhadak 2 song Preet Re out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhadak 2 song Preet Re: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म को रिलीज होने में महज 10 दिन बाकी हैं. वहीं फैंस काफी समय से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने 'धड़क 2'  का नया सॉन्ग  'प्रीत रे' (Preet Re) रिलीज कर दिया हैं जिसमें तृप्ति और सिद्धांत एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं.

एक दूसरे संग डांस करते दिखे तृप्ति और सिद्धांत

आपको बता दें आज, 21 जून को 'धड़क 2' मेकर्स ने फिल्म का नया सॉन्ग 'प्रीत रे' रिलीज कर दिया हैं. 'प्रीत रे' सॉन्ग को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाया है. 'प्रीत रे' गाने में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में सिद्धांत और तृप्ति के किरदारों के बीच प्यार पनपता हुआ दिखाया गया है, जब वे कॉलेज के बाद साथ समय बिताते हैं. वे लॉ कॉलेज के छात्र लग रहे हैं और गाना हमें उनकी ज़िंदगी और दोस्तों की एक झलक देता है.

Siddhant Chaturvedi

Siddhant Chaturvedi

1 अगस्त को रिलीज होगी 'धड़क 2' (Dhadak 2 Release on 1 August)

DHADAK 2

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित और करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख द्वारा निर्मित, मारिजके डिसूजा द्वारा सह-निर्मित, यह फिल्म  धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल है जिसमें जान्हवी और ईशान खट्टर थे. 'धड़क 2' में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेव और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

साल 2018 को रिलीज हुई थी फिल्म धड़क  (Dhadak Release 2018)

dhadak

धड़क 2018 में बनी रोमांटिक हिन्दी फिल्म है, जो 2016 की मराठी फ़िल्म, सैराट का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने और निर्माण करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले किया है. इसमें इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे 20 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में पहली बार दिखाया गया था. इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.

Tags : Dhadak 2 | DHADAK 2 Official Trailer | DHADAK 2 TRAILER Review | Shreyas Puranik on Dhadak 2 | Siddhant Chaturvedi | triptii dimri | Dhadak 2 song Preet Re

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Aneet Padda और Ahaan Panday की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

Badshah ने इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को लगाई फटकार, सिंगर ने कहा, 'उसे मुर्गे की नहीं चप्पलों की भूख थी'

Karan Johar on Saiyaara: करण जौहर ने की फिल्म सैयारा की तारीफ, कहा- 'आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में…'

Amitabh Bachchan ने 'Don' के निर्देशक Chandra Barot को लिखा इमोशनल नोट, बोले-'एक और दुखद पल, वह एक पारिवारिक मित्र थे'

Advertisment
Latest Stories