/mayapuri/media/media_files/2025/02/26/OEu4nbax7kzbKNQY3gV1.jpg)
Dhadak 2 latest Update: निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'धड़क' (Dhadak) को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. जिसके बाद करण जौहर ने साल 2024 में फिल्म के दूसरे पार्ट (Dhadak Part 2) का एलान किया हैं. वहीं फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म धड़क 2 से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी (Dhadak 2 latest Update) सामने आ रही हैं जातिगत भेदभाव के कारण फिल्म को CBFC से मिलने वाले सर्टिफिकेट का इंतजार करना पड़ रहा हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला.
जातिगत भेदभाव के कारण फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इसमें जातिगत भेदभाव दिखाया गया है. इससे फिल्म की रिलीज में संभावित देरी हो सकती है. फिल्म धड़क 2 जिसे नवंबर 2024 में रिलीज होना था, को 2025 तक के लिए टाल दिया गया. ऐसी अफवाहें थीं कि यह मार्च में होली के सप्ताहांत में सिनेमाघरों में आएगी. हालांकि, होली में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, इसलिए फिल्म की प्रचार गतिविधियां अभी तक शुरू नहीं हुई हैं.
फिल्म की रिलीज डेट में हो सकता हैं बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBFC को धड़क 2 में जातिगत मुद्दों से निपटने वाले कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर चिंता है. बोर्ड के सदस्यों को फिल्म पसंद आई, लेकिन वे इस बारे में अनिश्चित हैं कि इसे क्या रेटिंग दी जाए और क्या कोई सीन काटने की जरूरत है. एक सूत्र ने कहा कि फिल्म निर्माता इसका प्रचार शुरू करने से पहले CBFC से फिल्म को सर्टिफिकेशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अगर फिल्म को मंजूरी मिल जाती है, तो यह तय समय के मुताबिक 14 मार्च को रिलीज होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो रिलीज स्थगित हो सकती है.
साल 2024 में हुआ था फिल्म का एलान
आपको बता दें 27 मई 2024 को करण जौहर ने फिल्म धड़क 2 का एलान किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, "यह कहानी है कुछ अलग सा सामान एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी...खतम कहानी पेश है सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2. संचालन शाजिया इकबाल ने किया".
साल 2018 को रिलीज हुई थी फिल्म धड़क (Dhadak Release 2018)
धड़क 2018 में बनी रोमांटिक हिन्दी फिल्म है, जो 2016 की मराठी फ़िल्म, सैराट का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने और निर्माण करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले किया है. इसमें इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे 20 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में पहली बार दिखाया गया था. इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.
Read More
Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!