Advertisment

B. K. Tambe Death: दिग्गज फोटोग्राफर बी.के. तांबे का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत कई स्टार्स के साथ किया था काम

ताजा खबर: B. K. Tambe Death: मशहूर फोटोग्राफर बी.के. तांबे उर्फ बाबूराव कानू तांबे का आज, 21 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे 79 साल की उम्र में निधन हो गया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
B. K. Tambe Death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

B. K. Tambe Death: मशहूर फोटोग्राफर बी.के. तांबे उर्फ बाबूराव कानू तांबे से जुड़ी बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. बी.के. तांबे का आज, 21 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे 79 साल की उम्र में निधन (B K Tambe Dies) हो गया हैं. फोटोग्राफर का निधन संक्षिप्त बीमारी के चलते हुआ हैं. 

बी.के. तांबे ने दुनियाभर में छोड़ी अमिट छाप

B K Tambe

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर बी.के. तांबे अपने पीछे कालातीत सीन्स की विरासत और फोटोग्राफी की दुनिया पर गहरा प्रभाव छोड़ गए हैं. लेंस के पीछे एक विश्वसनीय नाम बी.के. तांबे ने दशकों तक बॉलीवुड की आत्मा को कैद किया. साल 2014 में उनके अपार योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार अर्जित किया.  पनवेल के बौद्धजन ग्रामस्थ मंडल के एक समर्पित सदस्य, वे न केवल एक फोटोग्राफर थे, बल्कि सिनेमाई इतिहास के साक्षी भी थे. 

बी.के. तांबे ने किया कई स्टार्स संग काम

B K Tambe and  bobby deol

B K Tambe and  shah rukh khan

B K Tambe and dev anand

B K Tambe and hritik roshan

 

B K Tambe and salman khan

B K Tambe and  amitabh bacchan

B K Tambe and  maduri dixit

B K Tambe and  akshay kumar

B K Tambe

B K Tambe and kareena kapoor

वहीं फोटोग्राफर बी.के. तांबे ने मशहूर मायापुरी मैग्जीन के लिए भी काम किया था. यही नहीं दिग्गज फोटोग्राफर अशोक पुनातर ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ भी काम किया जिसमें देवानंद, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान जैसे महान स्टार्स शामिल हैं. 

Read More

Anupam Kher ने Cannes 2025 से शेयर किया नया वीडियो, बोले- 'मैं वापस आना पसंद करूंगा'

Shah Rukh Khan's King: Suhana Khan के जन्मदिन से पहले Shah Rukh Khan स्टारर 'King' की शुरु होगी शूटिंग, निर्माता ने शेयर किया अपडेट

Cannes 2025: हाथ में काला धागा बांध Janhvi Kapoor ने किया कान्स में डेब्यू, एक्ट्रेस ने अपनी मां श्रीदेवी को दिया ट्रिब्यूट

Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर उतरीं Sharmila Tagore और Simi Garewal, रॉयल अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Advertisment
Latest Stories