/mayapuri/media/media_files/2025/05/21/mISQkSvUzg4WUv9u3f1b.jpg)
B. K. Tambe Death: मशहूर फोटोग्राफर बी.के. तांबे उर्फ बाबूराव कानू तांबे से जुड़ी बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. बी.के. तांबे का आज, 21 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे 79 साल की उम्र में निधन (B K Tambe Dies) हो गया हैं. फोटोग्राफर का निधन संक्षिप्त बीमारी के चलते हुआ हैं.
बी.के. तांबे ने दुनियाभर में छोड़ी अमिट छाप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर बी.के. तांबे अपने पीछे कालातीत सीन्स की विरासत और फोटोग्राफी की दुनिया पर गहरा प्रभाव छोड़ गए हैं. लेंस के पीछे एक विश्वसनीय नाम बी.के. तांबे ने दशकों तक बॉलीवुड की आत्मा को कैद किया. साल 2014 में उनके अपार योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार अर्जित किया. पनवेल के बौद्धजन ग्रामस्थ मंडल के एक समर्पित सदस्य, वे न केवल एक फोटोग्राफर थे, बल्कि सिनेमाई इतिहास के साक्षी भी थे.
बी.के. तांबे ने किया कई स्टार्स संग काम
वहीं फोटोग्राफर बी.के. तांबे ने मशहूर मायापुरी मैग्जीन के लिए भी काम किया था. यही नहीं दिग्गज फोटोग्राफर अशोक पुनातर ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ भी काम किया जिसमें देवानंद, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान जैसे महान स्टार्स शामिल हैं.
Read More
Anupam Kher ने Cannes 2025 से शेयर किया नया वीडियो, बोले- 'मैं वापस आना पसंद करूंगा'