/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-news-today-live-2025-11-12-09-41-40.jpg)
Dharmendra discharged: 89 वर्षीय दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबीयत ((Dharmendra Health Update) में काफी सुधार हुआ है और अब वे पूरी तरह स्थिर हैं. एक्टर के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा और उन्हें घर ले जाने का फैसला किया.
धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी (Dharmendra discharged from hospital)
आपको बता दें कि बुधवार सुबह धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक्टर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है. डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई को बताया, "धर्मेंद्र जी को सुबह लगभग 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है". यह अपडेट सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के घर पर एम्बुलेंस के आने और जाने के कई वीडियो सामने आने के बाद आया है.
सनी देओल की टीम ने जारी किया बयान (Sunny Deol’s team shares update about Dharmendra)
धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सनी देओल की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अटकलों से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं".
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, बेटे सनी देओल पहुंचे अस्पताल — चेहरे पर दिखी चिंता, फैंस कर रहे हैं दुआएं
धर्मेंद्र के निधन की फैली झूठी ख़बरें (Dharmendra False Death News)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-2025-11-12-09-27-57.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार, 11 नवंबर को एक्टर धर्मेंद्र के निधन से जुड़ी झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. हालांकि, उनके परिवार ने तुरंत इस अफवाह का खंडन किया. पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने सार्वजनिक बयान जारी करते हुए बताया कि धर्मेंद्र का स्वास्थ्य बेहतर है और वे अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. परिवार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-family-2025-11-12-09-27-57.jpg)
What is happening is unforgivable! How can responsible channels spread false news about a person who is responding to treatment and is recovering? This is being extremely disrespectful and irresponsible. Please give due respect to the family and its need for privacy.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 11, 2025
धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती — परिवार साथ में मौजूद
इक्कीस में नज़र आएंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सनोन के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) में नजर आए थे. वह श्रीराम राघवन निर्देशित "इक्कीस" में अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे. इक्कीस युद्ध ड्रामा दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)