Advertisment

Dharmendra On Dilip Kumar:दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले– 'आज का दिन ....'

ताजा खबर: हिंदी सिनेमा के महानायक और ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था. आज उनकी चौथी पुण्यतिथि है.

New Update
dharmendra and dilip kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: हिंदी सिनेमा के महानायक और ‘ट्रेजेडी किंग’ (Tregedy King) के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar Death) का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था. आज उनकी चौथी पुण्यतिथि है. इस खास मौके पर पूरे देश में उनके चाहनेवाले उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. उनके करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी इस अवसर पर दिलीप साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर दिलीप कुमार के लिए अपने जज्बात बयां किए हैं.

धर्मेंद्र का भावुक पोस्ट

धर्मेंद्र, जो हमेशा दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई और आदर्श मानते रहे हैं, ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Dharmendra Instagram) हैंडल पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की. इस फोटो में धर्मेंद्र और दिलीप कुमार एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा–"आज का दिन कितना ग़मगीन और मनहूस है. आज के ही दिन मेरे बहुत प्यारे भाई, आप सभी के चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हम सभी और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे. ये सदमा बर्दाश्त तो नहीं होता, सिर्फ तसल्ली दे लेता हूं कि वो आस-पास हैं."

इस पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र ने अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव को जाहिर किया. यह पहला मौका नहीं है जब धर्मेंद्र ने दिलीप साहब के प्रति अपना प्रेम और सम्मान यूं खुलकर दिखाया हो. इससे पहले भी कई बार वह मंचों और इंटरव्यू में दिलीप कुमार को ‘भाईसाहब’ कहकर भावुक होते रहे हैं.

दिलीप कुमार: एक युग का अंत

Dharmendra Dilip Kumar

दिलीप कुमार का जन्म (Dilip Kumar Birthday) 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान में) हुआ था. उनका असली नाम (Dilip Kumar Real Name) मोहम्मद यूसुफ खान था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत (Dilip Kumar First Film) 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1949 की फिल्म ‘अंदाज़’ से. इसके बाद ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’, ‘गंगा जमुना’, ‘शक्ति’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च कलाकारों में शुमार कर दिया.उनका करियर लगभग 5 दशकों तक चला और उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता था क्योंकि वे दुखद भूमिकाओं को इतनी गहराई और संवेदना से निभाते थे कि दर्शक उनके साथ रो पड़ते थे.

राष्ट्रीय सम्मान और योगदान

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार को भारत सरकार ने पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा. इसके अलावा वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे. उनका जीवन और करियर नए कलाकारों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा.दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में हुआ. उनके जाने के साथ ही भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया. 

Dilip kumar death anniversary, dharmendra tribute to dilip kumar, dilip kumar dharmendra relationship, bollywood legends, dilip kumar rare photo,Dharmendra age | dharmendra news | Dharmendra Dilip Kumar Video | dilip kumar age | DILIP KUMAR AND SAIRA | dilip kumar article, saira banu memories, bollywood nostalgia, veteran actors tribute

Read More

Mahesh Babu : महेश बाबू को रियल एस्टेट घोटाले में कानूनी नोटिस, फर्जी प्लॉट बेचने वाली कंपनी के प्रचार पर उठे सवाल

Dhurandhar first look out: ‘घायल हूं, इसलिए घातक हूं’, Ranveer Singh का दमदार अंदाज़ ‘धुरंधर’ में, पहली झलक ने मचाया धमाल

Vikrant Massey On 8 Hours Shift: विक्रांत मैसी ने Deepika Padukone की 8 घंटे की काम की मांग का किया समर्थन, बोले ‘मैं भी ..."

Kartik Aaryan and Sreeleela movie: Anurag Basu ने रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को लेकर साझा की बड़ी जानकारी, जल्द होगा टाइटल का ऐलान

Advertisment
Latest Stories