Advertisment

Kartik Aaryan and Sreeleela movie: Anurag Basu ने रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को लेकर साझा की बड़ी जानकारी, जल्द होगा टाइटल का ऐलान

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मेट्रो... इन दिनों के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी आने वाली

New Update
Kartik Aaryan and Sreeleela movie
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मेट्रो... इन दिनों (Metro In dino) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी आने वाली अनटाइटल्ड रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को लेकर एक दिलचस्प अपडेट साझा किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और साउथ सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा श्रीलीला (Sreeleela) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

जल्द पूरी होगी शूटिंग

 Anurag Basu
मीडिया से बातचीत में अनुराग बसु ने बताया, “आधी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, बाकी की जल्द शुरू होगी. हम एक महीने के अंदर पूरी फिल्म खत्म कर लेंगे. टाइटल और रिलीज़ डेट का ऐलान भी जल्द किया जाएगा. इस वक्त मेरा फोकस फिल्म को अच्छे से पूरा करने पर है.”

आ रही है एक नई प्रेम कहानी

Kartik Aaryan and Sreeleela
यह फिल्म एक संगीतमय प्रेम कहानी  होगी, जिसकी झलक पहले ही एक टीज़र वीडियो के माध्यम से दी जा चुकी है. इस टीज़र में 90 के दशक का फेमस सॉन्ग ‘तू ही आशिकी है’ (Tu Hi aashiqui hai song) बैकग्राउंड में बजता नजर आया, जिसने दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर दीं. फिल्म के स्टाइल और साउंडट्रैक को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म आशिकी फ्रेंचाइज़ी के स्टाइल की हो सकती है.

श्रीलीला का हिंदी डेब्यू

Kartik Aaryan and Sreeleela
इस फिल्म के ज़रिए श्रीलीला बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. साउथ में वह पहले ही एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं और अब हिंदी सिनेमा में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह पहली बार है जब कार्तिक और श्रीलीला साथ नजर आएंगे.

अनुराग बसु की दो बड़ी फिल्में

Metro...In Dino' Movie
जहां एक ओर मेट्रो... इन दिनों को दर्शकों और समीक्षकों से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं इस नई रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं. मेट्रो... इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा (Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur, Neena Gupta, Ali Fazal, Pankaj Tripathi, Konkona Sen Sharma) जैसे कलाकार नजर आए, जो महानगरों की तेज़-तर्रार ज़िंदगी में रिश्तों की उलझनों को दिखाते हैं.

जल्द होगा टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान

Kartik Aaryan, Sreeleela
फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अनुराग बसु की इस अनाम फिल्म का नाम क्या होगा और यह कब सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्तों में टाइटल और ऑफिशियल पोस्टर भी सामने आ जाएगा.अनुराग बसु, जो अपने अनोखे नैरेटिव और इमोशनल टच के लिए जाने जाते हैं, अब इस नए म्यूजिकल लव स्टोरी को लेकर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की यह नई जोड़ी बॉलीवुड में एक नया धमाका कर सकती है.

actor kartik aaryan | kartik aaryan news | kartik aaryan movie | Anurag Basu movies | aashiqui

Read More

Krrish 4 Update:'कृष 4' में जादू की वापसी के साथ ट्रिपल धमाल, Hrithik Roshan के साथ नजर आएंगी 3 टॉप एक्ट्रेसेज

Salman Khan Upcoming Film: 'operation sindoor' पर चुप, अब बना रहे हैं ' Galwan'? सलमान खान पर भड़के लोग

Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?

Shefali Jariwala: Kaanta Laga Song के सीक्वल पर विवाद, Sona Mohapatra बोलीं 'क्या यही है 42 साल की महिला की विरासत?'

Advertisment
Latest Stories