Advertisment

Dharmendra: इक्कीस कोरियोग्राफर ने धर्मेंद्र को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

ताजा खबर: Dharmendra: कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि शारीरिक परेशानी होने के बावजूद धर्मेंद्र ने इक्कीस के सेट पर खुद ही डांस स्टेप्स करने की ज़िद की.

New Update
Dharmendra:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra: मशहूर दिवगंत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पिछली फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला और फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया. हाल ही में कोरियोग्राफर विजय गांगुली (Vijay Ganguly) ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक खास डांस सीक्वेंस को याद करते हुए उन्होंने बताया कि शारीरिक परेशानी होने के बावजूद धर्मेंद्र ने सेट पर खुद ही डांस स्टेप्स करने की ज़िद की और अपने प्रोफेशनलिज़्म व जुनून से सभी को प्रभावित कर दिया.

Advertisment

Agastya Nanda: बच्चन-कपूर विरासत के दबाव पर खुलकर बोले अगस्त्य नंदा

विजय गांगुली ने धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर खोला राज

दरअसल, एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने एक कव्वाली सीक्वेंस की शूटिंग को याद किया. उन्होंने कहा, "सुबह के करीब 2:30-3 बजे थे. हमने धमेंद्र जी से कहा कि उन्हें थोड़ा डांस करना है और वह जो भी कम्फर्टेबल लगे, कर सकते है, लेकिन उन्होंने पूछा कि दूसरे क्या कर रहे हैं. हमने उन्हें दिखाया कि दूसरे लड़के एक-दूसरे को कंधे से पकड़कर लेग स्टेप कर रहे थे. उन्होंने पूछा, 'मैं यह क्यों नहीं कर सकता?"

Vijay Ganguly

धर्मेंद्र ने दिया अपना 100 परसेंट 

अपनी बात को जारी रखते हुए कोरियोग्राफर ने आगे कहा, "वह स्टेप्स करने पर ज़ोर दे रहा था. वह बैठा हुआ था क्योंकि उनके लिए बार-बार उठना भी थोड़ा मुश्किल था... वह उठे और उन्होंने कर दिखाया. आखिरकार, हमने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा क्योंकि अगर हमें कई रीटेक करने पड़े, तो यह उनके लिए फिजिकली थका देने वाला होगा और सच कहूं तो, उस समय डांस करना उनके कैरेक्टर के लिए बहुत ज़रूरी नहीं था, लेकिन पर्सनली उनके लिए, उनकी सोच थी कि उन्हें अपना 100 परसेंट देना है. उन्हें यह भी लग रहा था कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह यह नहीं कर सकता, इसलिए उन्होंने दिखाया कि वह कर सकता है. हमने कहा, 'वाह, यह शानदार है". 

Shraddha Kapoor Wedding: श्रद्धा कपूर ने शादी की योजना पर दी प्रतिक्रिया

धर्मेंद्र को था पंजाब में अपना घर छोड़ने का दर्द (Dharmendra Had 'Pain Of Leaving Home In Punjab)

Sriram Raghavan

दरअसल, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “धर्मजी के साथ, कोई एक्टिंग नहीं थी. मेरा मतलब है, उनकी चाल, उनकी चाल, सब कुछ कैरेक्टर का हिस्सा है. वह कहानी से गहराई से जुड़ते थे. पंजाब में अपना घर छोड़ने का दर्द सालों से उनके शरीर में बसा हुआ था. घर वापस जाने का आइडिया एक बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस बन गया; वह पूरी तरह से कैरेक्टर में ढल गए थे. उनमें डायलॉग की गहरी समझ थी और वह शब्दों की बचत को महत्व देते थे”.

मार्च में शुरू होगी Salman Khan और Vamshi Paidipally की फिल्म की शूटिंग?

कब हुआ था धर्मेंद्र का निधन? (When did Dharmendra die?)

बता दें धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हुआ था. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Rahu Ketu Trailer: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' का ट्रेलर हुआ रिलीज

'इक्कीस' ने किया इतना कलेक्शन

अगस्त्य नंदा के करियर की बात करें तो अगस्त्य नंदा ने फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 1 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी थी. अब तक भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हो गया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर कोरियोग्राफर ने क्या खुलासा किया है? (What did the choreographer reveal about Dharmendra in Ikkis?)

कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि फिल्म के एक डांस सीक्वेंस के दौरान धर्मेंद्र को फिजिकल दिक्कत थी, फिर भी उन्होंने खुद ही डांस स्टेप्स करने का फैसला किया.

Q2. धर्मेंद्र ने फिजिकल परेशानी के बावजूद डांस क्यों किया? (Why did Dharmendra choose to dance despite health issues?)

विजय गांगुली के अनुसार, धर्मेंद्र अपने काम को लेकर बेहद प्रोफेशनल हैं और उन्होंने सीन की इमोशनल ज़रूरत को देखते हुए खुद स्टेप्स करने पर ज़ोर दिया.

Q3. धर्मेंद्र के इस फैसले पर सेट का माहौल कैसा था? (How did the cast and crew react to Dharmendra’s dedication?)

धर्मेंद्र के जज़्बे और समर्पण को देखकर सेट पर मौजूद पूरी टीम काफी इम्प्रेस और इमोशनल हो गई थी.

Q4. फिल्म ‘इक्कीस’ को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिला? (How was the response to the film Ikkis?)

फिल्म ‘इक्कीस’ को रिलीज़ के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस की खास तौर पर सराहना की गई.

Q5. विजय गांगुली ने धर्मेंद्र के बारे में और क्या कहा? (What did Vijay Ganguly say about working with Dharmendra?)

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जैसे लेजेंड के साथ काम करना उनके लिए एक सम्मान की बात थी और उनका डेडिकेशन आज भी नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है.

Tags : Dharmendra film 

Advertisment
Latest Stories