/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-57-41.jpg)
Dhurandhar: पॉपुलर निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने देशभर में हलचल मचा दी है.रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक विमर्श का बड़ा विषय बन गई है.कई राजनीतिक विश्लेषक, सोशल मीडिया यूज़र्स और फिल्म समीक्षक इस फिल्म के जरिए बदलते राष्ट्रवादी सिनेमा, भारत-पाक रिश्तों और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर अपने-अपने दृष्टिकोण सामने रख रहे हैं.
फिल्म का ये सीन बना चर्चा का विषय
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-49-16.jpg)
फिल्म धुरंधर में एक ऐसा हाई-इंटेंस सीन दिखाया गया है जिसमें पाकिस्तानी एजेंट भारत की करेंसी छापने वाली प्लेट्स को चुरा लेते हैं.यह सीन फिल्म का टर्निंग पॉइंट माना जाता है.कहानी में दिखाया जाता है कि भारतीय मुद्रा छापने के लिए जिन स्टील प्लेट्स का इस्तेमाल होता है, वे बेहद संवेदनशील और सुरक्षित होती हैं.फिल्म के कथानक के अनुसार, पाकिस्तान की एजेंसी इन प्लेट्स को एक चोरी की प्लानिंग के जरिये हासिल कर लेती है.इन प्लेट्स की मदद से पाकिस्तान में भारत जैसी हूबहू नकली करेंसी छापना शुरू कर दिया जाता है.इन प्लेट्स तक पहुंच किसी अंदरूनी साज़िश और राजनीतिक भ्रष्टाचार के कारण मिली और इस कारण भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई.
Dhurandhar 2: Ranveer Singh की ‘धुरंधर 2’ में R Madhavan खेलेंगे बड़ा गेम
क्या असल करेंसी प्लेट्स चुराना फिल्म जितना आसान है?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-50-43.jpg)
फिल्म में करेंसी प्लेट्स को आसानी से सीमा पार ले जाते हुए दिखाया गया है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.वास्तविक जीवन में अगर असली करेंसी प्लेट्स गायब हो जाएं तो देश का पूरा वित्तीय तंत्र खतरे में पड़ सकता है.यही वजह है कि भारत में नोटों की छपाई अत्यंत कड़े सुरक्षा घेरे में होती है.करेंसी प्रिंटिंग प्रेस किसी किले की तरह सुरक्षित होते हैं, जहां कई परतों वाली सिक्योरिटी, हाई-टेक सिस्टम और 24 घंटे निगरानी रहती है.ऐसे हालात में किसी चोर का प्रेस के अंदर घुसना तो दूर, उसके आसपास पहुंच पाना भी नामुमकिन है.फिल्म में दिखाया गया सीन महज मनोरंजन के लिए है, जबकि असलियत में इस तरह की चोरी लगभग असंभव है.
Dhurandhar Box Office Collection: Ranveer Singh की 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?
धुरंधर की कहानी (Dhurandhar Plot)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/dhurandhar-starcast-2025-11-20-11-37-10.jpg)
फिल्म की कहानी 1999 के IC-814 प्लेन हाईजैकिंग और 2001 में इंडियन पार्लियामेंट पर हुए हमले से इंस्पायर्ड है. कहानी अजय सान्याल (आर. माधवन) से शुरू होती है, जो एक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी का हेड है, जो पाकिस्तान में चल रहे टेररिस्ट और अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने का प्लान बनाता है. ऐसा करने के लिए, उसे एक ऐसे नौजवान की ज़रूरत है जिसकी कोई पहचान न हो और जो किसी क्राइम में फंसा हो. उसकी तलाश उसे पंजाब के 20 साल के हमज़ा (रणवीर सिंह) तक ले जाती है, जो जेल में है. हमज़ा को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है और उसे मिशन के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है. पाकिस्तान में, हमज़ा का सामना ल्यारी के खतरनाक अंडरवर्ल्ड से होता है, जहाँ उसे गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और कराची के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, चौधरी असलम (संजय दत्त) जैसे खतरनाक लोगों से निपटना पड़ता है. फिल्म का पहला हाफ गैंगस्टर की दुनिया, क्राइम और हिंसा को दिखाता है, जबकि दूसरा हाफ जासूसी, धोखे और साज़िश से भरा है.
Danish Pandor: Akshaye Khanna ने खुद कोरियोग्राफ किया फा9ला डांस, डेनिश पंडोर ने खोला राज
धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन
धुरंधर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और मानव गोहिल हैं.फिल्म की कहानी, स्पाई थ्रिलर और प्लॉट दर्शकों को स्क्रीन से बांधे हुए है.इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है.250 करोड़ रुपये के बजट में धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में अच्छा परफॉर्म किया और इंडिया में लगभग 180.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 218 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/deepika-padukone-2025-12-12-14-00-12.jpg)
2024 में दीपिका और रणवीर ने किया था बेटी का स्वागत (Deepika and Ranveer welcomed their daughter in 2024)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े ने इटली के लेक कोमो में दो समारोहों में शादी की. पहली शादी पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से हुई और उसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर, 2024 को माता-पिता बने, जब उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया.
Dhurandhar 2: Ranveer Singh की 'धुरंधर 2' इस फिल्म से करेगी क्लैश
Tags : Dhurandhar Movie | Dhurandhar Movie Review | Dhurandhar Box Office Collection
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)