Dhurandhar Movie

ताजा खबर: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई. फैंस को रणवीर का खून से लथपथ चेहरा और उनका दमदार डायलॉग काफी पसंद आया. लेकिन इस बीच फिल्म के क्रेडिट सेक्शन में दिखे एक नाम ने सबका ध्यान खींचा – एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: राहुल गांधी.अब चूंकि राहुल गांधी नाम भारत के एक बड़े राजनेता से जुड़ा है, इसलिए नेटिजंस भी असमंजस में पड़ गए कि क्या वाकई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब फिल्मों में कदम रख चुके हैं?

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही फिल्म धुरंधर के फर्स्ट लुक वीडियो में राहुल गांधी का नाम दिखा, ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.एक यूजर ने लिखा, “99 बार चुनाव हारने के बाद आखिरकार राहुल गांधी ने सही करियर चुन लिया.”दूसरे यूजर ने सवाल किया, “भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप?”तीसरे यूजर ने तंज कसा, “राहुल गांधी अब ‘धुरंधर’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं, अगला क्या  सलमान की बायोपिक में विलेन?”

असली सच्चाई क्या है?

Dhurandhar First Look\

दरअसल, धुरंधर के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जिनका नाम राहुल गांधी है, उनका कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक फिल्म इंडस्ट्री के पेशेवर निर्माता हैं, जिनका नाम महज संयोग से देश के बड़े राजनेता के नाम से मेल खाता है.यह राहुल गांधी इससे पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 'द फैमिली मैन', 'फर्जी', 'ब्लर', 'रॉकेट बॉयज', 'मुंबई डायरीज', 'अधूरा', 'लकी भास्कर', 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' और 'वेद' जैसी कई हिट वेब सीरीज और फिल्मों में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम किया है.

फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर लोगों में उत्साह

Dhurandhar (2025)

निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और इसके विजुअल्स व बैकग्राउंड स्कोर को लेकर भी काफी चर्चा है.रणवीर सिंह का डायलॉग “घायल हूं, इसलिए घातक हूं” पहले ही ट्रेंड में है. यह फिल्म राजनीति, विद्रोह और एक्शन की कहानी लेकर आ रही है और माना जा रहा है कि यह रणवीर के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक होगी.

Ranveer Singh Upcoming Movie Dhurandhar

फिल्म धुरंधर के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के नाम को लेकर जो भ्रम फैला, वह अब साफ हो चुका है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस फिल्म से कोई संबंध नहीं है. यह नाम एक फिल्म निर्माता का है, जो पहले भी कई चर्चित प्रोजेक्ट्स से जुड़ चुके हैं. सोशल मीडिया पर जरूर इस नाम को लेकर हल्का-फुल्का मजाक बना, लेकिन अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, तो दर्शक फिल्म के कंटेंट और रणवीर के नए अवतार पर फोकस कर सकते हैं.अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही 'धुरंधर' क्या वाकई अपने नाम की तरह बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर साबित होती है या नहीं.

Read More

Junaid Khan Upcoing movie:Aamir Khan के बेटे जुनैद की नई फिल्म का ऐलान, साउथ एक्ट्रेस संग निभाएंगे लव स्टोरी

Panchayat season 4: पंचायत सीजन 4' के हटाए गए किसिंग सीन पर बोले Jitendra Kumar, कहा- 'सांविका की ......'

Sourav Ganguly Biopic: ‘दादा’ के रोल के लिए क्यों नहीं चुने गए Ranbir-ayushman? Rajkumar Rao को कैसे मिला मौका?

Bigg Boss 19 Premiere: 5 महीने का मनोरंजन, Salman Khan संग होगा इस दिन धमाकेदार डिजिटल प्रीमियर!

Advertisment