Advertisment

Salman Khan की इस फिल्म के सेट पर Dia Mirza के साथ हुआ था बुरा व्यवहार, कहा-'सवाल पूछने की नहीं थी अनुमति'

ताजा खबर: Dia Mirza News: दीया मिर्जा ने सलमान खान की फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम करने के अनुभव शेयर किए. स्क्रिप्ट के बारे में सवाल पूछने के बारे में एक्ट्रेस ने की बात.

New Update
Dia Mirza
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dia Mirza News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)  मां की भूमिका में नजर आई. फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ भी की गई. इसी बीच दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान इंडस्ट्री में महिलाओं की आवाज के प्रति घोर उपेक्षा के बारे में बात की. ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (Tumko Na Bhool Paayenge) में काम करने के दौरान अपने अनुभव को याद करते हुए दीया ने बताया कि कैसे उन्हें अपने किरदार और स्क्रिप्ट के बारे में सवाल पूछने पर चुप करा दिया गया था.

 दीया मिर्जा ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम करने के अनुभव किए शेयर

Dia Mirza

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने उस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम करने के माहौल पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, "ज़्यादातर, चीजे आपके पुरुष सह-कलाकार की तारीख की उपलब्धता और स्थान की उपलब्धता के आधार पर शूट की जाती थीं. ऐसा अब भी होता है, लेकिन अगर आपको कहानी पता हो तो नेविगेट करना आसान होता है. उस समय, हमें कुछ भी नहीं पता था".

फिल्म के सेट पर ही एक्ट्रेस को दी गई स्क्रिप्ट

Dia Mirza

अपनी बात को जारी रखते हुए दिया मिर्जा ने कहा कि, "तुमको ना भूल पाएंगे की शूटिंग के दौरान, निर्देशक पंकज पाराशर थे. मैं सोचती थी, 'वाह, पंकज ने चालबाज बनाई है. वह कमाल के हैं'. फिर, हीरो के रूप में सलमान खान भी हैं और फिल्म को एक स्थापित निर्माता का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहानी के लिए सब कुछ सुलभ बनाने के लिए बहुत खर्च किया, लेकिन स्क्रिप्ट उपलब्ध नहीं थी. वहीं पर कोई वर्कशॉप नहीं थी, कोई रीडिंग नहीं थी. सीन भोजपुरी में लिखे गए थे. मेरा किरदार राजस्थान से था, लेकिन मैं भोजपुरी बोल रही थी. शूटिंग पर जाने से कुछ मिनट पहले मुझे मेरी लाइनें दी गईं. मेरे कपड़े हाथों हाथ सिलवा कर दिए जा रहे थे."

दिया मिर्जा को नहीं पूछने दिया कोई सवाल

Dia Mirza

इसके साथ- साथ दिया मिर्जा ने कहा कि "फिल्म के सेट पर मुझे बताया कि मेरा किरदार चनिया चोली पहनता है और मैं सोचती थी, 'क्यों?' उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम बहुत सारे सवाल पूछती हो. ऐसा मत करो. बस वही करो जो तुमसे कहा जा रहा है,’’ उसने कहा. उसने आगे कहा, “जिस चीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया, वह एक महिला की जगह के लिए पूरी तरह से उपेक्षा थी. उसके सवालों के लिए और उसे बेहतर जानने का लाभ देने के लिए उसे बेहतर करने की अनुमति दें”.

साल 2002 में रिलीज हुई थी फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे

Tumko Na Bhool Paayenge

तुमको ना भूल पाएंगे पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित 2002 की भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में हैं

Read More

kajol buys prime commercial property: नई प्रॉपर्टी की मालकिन बनी काजोल, मुंबई में खरीदी करोड़ों की जमीन

Ekta Kapoor Latest News: 'ओजम्कि' का नाम लेकर एकता कपूर ने राम कपूर पर कसा तंज, बोली- 'हम बड़े ही अच्छे लगते हैं'

Be Happy Latest Update: अभिषेक बच्चन ने पैरेंट्स और बच्चे के रिलेशनशिप पर की बात, बोले- 'मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते'

Kartik Aaryan Dating Sreeleela: श्रीलीला को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर की मां ने किया कन्फर्म

Advertisment
Latest Stories