/mayapuri/media/media_files/2025/03/12/8v490M9xE9SjZJJ4qQyV.jpg)
Dia Mirza News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) मां की भूमिका में नजर आई. फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ भी की गई. इसी बीच दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान इंडस्ट्री में महिलाओं की आवाज के प्रति घोर उपेक्षा के बारे में बात की. ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (Tumko Na Bhool Paayenge) में काम करने के दौरान अपने अनुभव को याद करते हुए दीया ने बताया कि कैसे उन्हें अपने किरदार और स्क्रिप्ट के बारे में सवाल पूछने पर चुप करा दिया गया था.
दीया मिर्जा ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम करने के अनुभव किए शेयर
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने उस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम करने के माहौल पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, "ज़्यादातर, चीजे आपके पुरुष सह-कलाकार की तारीख की उपलब्धता और स्थान की उपलब्धता के आधार पर शूट की जाती थीं. ऐसा अब भी होता है, लेकिन अगर आपको कहानी पता हो तो नेविगेट करना आसान होता है. उस समय, हमें कुछ भी नहीं पता था".
फिल्म के सेट पर ही एक्ट्रेस को दी गई स्क्रिप्ट
अपनी बात को जारी रखते हुए दिया मिर्जा ने कहा कि, "तुमको ना भूल पाएंगे की शूटिंग के दौरान, निर्देशक पंकज पाराशर थे. मैं सोचती थी, 'वाह, पंकज ने चालबाज बनाई है. वह कमाल के हैं'. फिर, हीरो के रूप में सलमान खान भी हैं और फिल्म को एक स्थापित निर्माता का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहानी के लिए सब कुछ सुलभ बनाने के लिए बहुत खर्च किया, लेकिन स्क्रिप्ट उपलब्ध नहीं थी. वहीं पर कोई वर्कशॉप नहीं थी, कोई रीडिंग नहीं थी. सीन भोजपुरी में लिखे गए थे. मेरा किरदार राजस्थान से था, लेकिन मैं भोजपुरी बोल रही थी. शूटिंग पर जाने से कुछ मिनट पहले मुझे मेरी लाइनें दी गईं. मेरे कपड़े हाथों हाथ सिलवा कर दिए जा रहे थे."
दिया मिर्जा को नहीं पूछने दिया कोई सवाल
इसके साथ- साथ दिया मिर्जा ने कहा कि "फिल्म के सेट पर मुझे बताया कि मेरा किरदार चनिया चोली पहनता है और मैं सोचती थी, 'क्यों?' उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम बहुत सारे सवाल पूछती हो. ऐसा मत करो. बस वही करो जो तुमसे कहा जा रहा है,’’ उसने कहा. उसने आगे कहा, “जिस चीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया, वह एक महिला की जगह के लिए पूरी तरह से उपेक्षा थी. उसके सवालों के लिए और उसे बेहतर जानने का लाभ देने के लिए उसे बेहतर करने की अनुमति दें”.
साल 2002 में रिलीज हुई थी फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे
तुमको ना भूल पाएंगे पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित 2002 की भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में हैं
Read More