/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/akshay-kumar-riteish-deshmukh-2026-01-23-20-49-40.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. इस बार वह किसी फिल्म या सीरियल में नहीं, बल्कि एक रियलिटी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ (Wheel of Fortune promo) को होस्ट करते नजर आएंगे. शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है और अब हाल ही में इसका एक नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस प्रोमो में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और निर्माता-निर्देशक साजिद खान भी नजर आ रहे हैं. तीनों की आपसी केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. खास बात यह है कि इस प्रोमो में अक्षय और रितेश, साजिद के साथ मिलकर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के पॉपुलर कुकिंग व्लॉग्स का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.
Read More: क्या Deadpool दिखेगा Avengers: Doomsday में? Spider Man वेरिएंट के साथ होगी जोड़ी?
अक्षय ने दिखाया साजिद खान के अस्पताल का बिल
प्रोमो की शुरुआत होती है साजिद खान के अस्पताल के बिल से, जिसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar TV show) कैमरे के सामने दिखाते हैं. दरअसल कुछ समय पहले साजिद खान एक हादसे में घायल हो गए थे, जिसके चलते उनके पैर की सर्जरी करनी पड़ी थी. अक्षय मजाकिया अंदाज में बिल का टोटल बताते हुए कहते हैं कि इसका खर्च करीब 20 लाख रुपये आया है. इसके बाद अक्षय हंसते हुए कहते हैं कि वह चाहते हैं साजिद ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ में कम से कम 20 लाख रुपये जीत जाएं, ताकि अस्पताल का खर्च निकल सके.इस पर साजिद भी मजाक में जवाब देते हैं कि अगर वह पैसे नहीं जीत पाए तो अस्पताल वाले उन्हें फिल्म सिटी के बाहर ढूंढते फिरेंगे. यह पूरा सीन दर्शकों को काफी हंसा देता है और तीनों की दोस्ती की झलक साफ दिखाई देती है.
अक्षय-रितेश ने उड़ाए फराह के मजे
इसके बाद बातचीत का रुख फराह खान की तरफ मुड़ जाता है. अक्षय कहते हैं कि साजिद की एक बहन भी है जो खूब पैसे कमाती है. इस पर रितेश मजे लेते हुए कहते हैं कि वह लोगों के घर जाकर काम कर रही है. साजिद तुरंत जोड़ते हैं कि वह खाना बनाती है. तभी रितेश चुटकी लेते हुए कहते हैं, “खाना भी पका रही है और लोगों को भी पका रही है.”यह साफ तौर पर फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स (Farah Khan cooking vlogs) पर तंज था, जिनमें वह अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती और गपशप करती नजर आती हैं. तीनों कलाकारों का यह मजाक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
Read More: ‘Kalamkaval’ में Psycho Killer की कहानी: Mammotty का सबसे शॉकिंग रोल?
फराह खान ने दिया मजेदार जवाब
अब इस पूरे प्रोमो पर फराह खान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. फराह ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और साजिद खान को टैग किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे पास सिर्फ एक शब्द है...!”
हालांकि उन्होंने वह शब्द नहीं लिखा, लेकिन उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. फैंस इसे तीनों के साथ उनकी दोस्ती और मस्ती भरे रिश्ते का सबूत मान रहे हैं.
27 जनवरी से शुरू होगा शो
अक्षय कुमार का रियलिटी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 27 जनवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. शो के कई प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं और सभी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले एपिसोड में रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और श्रेयस तलपड़े बतौर गेस्ट नजर आएंगे.
Read More: कॉलेज में हुए हादसे ने बदली जिंदगी,क्यों मॉडर्न कपड़े नहीं पहनतीं Sai Pallavi?
FAQ
Q1. अक्षय कुमार किस नए टीवी शो से वापसी कर रहे हैं?
अक्षय कुमार रियलिटी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से टीवी पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह बतौर होस्ट नजर आएंगे.
Q2. ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ शो कब से शुरू होगा?
यह शो 27 जनवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा.
Q3. शो के प्रोमो में कौन-कौन नजर आए हैं?
प्रोमो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और साजिद खान नजर आए हैं.
Q4. प्रोमो में अक्षय कुमार ने क्या मजाक किया?
अक्षय कुमार ने साजिद खान के अस्पताल का बिल दिखाकर मजाक किया और कहा कि वह चाहते हैं साजिद शो में 20 लाख रुपये जीतें.
Q5. फराह खान का नाम क्यों आया?
प्रोमो में अक्षय और रितेश ने फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स पर मजाक किया था, जिस पर फराह ने सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब दिया.
Read More:Smriti Mandhana के नाम का यूज़ कर Palash Muchhal करते थे लोगों के साथ ठगी?
Riteish Deshmukh | Sajid Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)