/mayapuri/media/media_files/2025/04/05/bjuhLLVwSkMEjHXCkaf3.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में नाम और शोहरत पाने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इस चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को साबित करना आसान नहीं होता. कई सितारों ने अपने एक्टिंग करियर को प्राथमिकता दी और इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक अधूरी छोड़ दी. दिलचस्प बात यह है कि आज ये सितारे न सिर्फ देश के बल्कि दुनियाभर के सबसे मशहूर और अमीर कलाकारों में गिने जाते हैं. आइए जानते हैं उन 7 बॉलीवुड हस्तियों के बारे में जिन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ी, लेकिन कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लिया.
1.आमिर खान
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjAwMjk3NDUzN15BMl5BanBnXkFtZTcwNjI4MTY0NA@@._V1_FMjpg_UX1000_-379447.jpg)
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने 12वीं तक पढ़ाई की और वे एक स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रहे. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की. अभिनय के क्षेत्र में कदम रखते ही उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आमिर खान आज भारत के सबसे सम्मानित और सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 1862 करोड़ रुपये है.
2. सलमान खान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/SALMAN-KHAN-2-2-285588.jpg)
सलमान खान ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. आज वे ‘बॉलीवुड के भाईजान’ कहलाते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी जबरदस्त कमाई की है.
3. प्रियंका चोपड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/2025-04/406pfrso_priyanka-chopra_625x300_03_April_25-257560.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने 12वीं के बाद जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग और फिर फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई को अलविदा कह दिया. आज प्रियंका एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
4. दीपिका पादुकोण
/mayapuri/media/post_attachments/deepika_padukone/uploads/latest/Capture-3-781234.jpg)
दीपिका ने बैंगलोर के माउंट कार्मेल कॉलेज से पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. आज वे बॉलीवुड की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
5. रणबीर कपूर
![]()
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं की. वे शुरू से ही फिल्मों में गहरी रुचि रखते थे. अपने एक्टिंग के जुनून के चलते उन्होंने पढ़ाई की बजाय फिल्ममेकिंग और एक्टिंग को चुना और आज वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.
6. कंगना रनौत
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/kangana-454613.jpg)
कंगना रनौत डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन 12वीं कक्षा में रसायन शास्त्र में फेल हो गईं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अभिनय की दुनिया में कदम रखा. अपने बोल्ड अंदाज़ और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली कंगना आज एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं.
7. अक्षय कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Akshay-Kumar-633475.jpeg?w=1024)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने गुरु नानक खालसा कॉलेज से पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन पढ़ाई में रुचि न होने के कारण उन्होंने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया. इसके बाद वे बैंकॉक जाकर मार्शल आर्ट्स सीखने लगे. आज अक्षय कुमार न केवल एक सुपरहिट अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं.
Read More
Bookmyshow ने Kunal Kamra को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया? Shiv Sena ने किया दावा
बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन करेंगी Khatron Ke Khiladi 15 में धमाकेदार एंट्री, पहले रही हैं आर्मी ऑफिसर
'Pushpa' की श्रीवल्ली Rashmika Mandana का बर्थडे: फिल्मी सफर, अफेयर और स्टारडम का सफरनामा
स्टार बनने के बाद बदल गए Diljit Dosanjh? को-एक्टर ने बताया किस्सा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)