Advertisment

स्टार बनने के बाद बदल गए Diljit Dosanjh? को-एक्टर ने बताया किस्सा

ताजा खबर: दिलजीत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पंजाबी सिंगर और एक्टर ने अपने गानों और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. साल 2024 दिलजीत के लिए काफी खास रहा

New Update
Diljit Dosanjh changed after becoming a star? Co-actor told the story
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पंजाबी सिंगर और एक्टर ने अपने गानों और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. साल 2024 दिलजीत के लिए काफी खास रहा, खासकर सिंगर ने अपने टूर से फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया है. इसी बीच हाल ही में उनके साथ काम कर चुकीं को-स्टार जिविधा शर्मा ने सिंगर और उनके करियर से जुड़ी अनकही बातें शेयर की हैं.

गानों से लेकर फिल्मों तक, सिंगर में कितना बदलाव आया है?

jividha sharma

मीडिया से बात करते हुए जिविधा ने बताया कि उन्हें वो वक्त कैसे याद है जब एक्ट्रेस ने दिलजीत के साथ काम किया था. एक्ट्रेस का कहना है कि पहले के मुकाबले अब वो काफी बदल गए हैं. जिविधा कहती हैं, 'कई सालों की मेहनत ने उन्हें समझदार बना दिया है. अपनी मेहनत से आज उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है वो काबिले तारीफ है और सबसे अच्छी बात ये है कि भगवान ने भी उन पर कृपा की है. साथ ही उन्होंने कहा, भले ही ये दिलजीत की पहली फिल्म थी, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से लोगों के दिलों में पहले ही जगह बना ली थी. इस वजह से उन्हें फिल्म मिलना भी आसान हो गया. वह सुबह हमारे साथ फिल्म की शूटिंग करते और रात को अपने स्टेज शो (Diljit Dosanjh Concert) करने के लिए भागते. ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते, कभी-कभी सुबह तक चलते, फिर भी वह हमेशा तरोताजा दिखते और समय पर आते.'

गायक ने किया अपना सपना साकार

Diljit Dosanjh
जिविधा ने दिलजीत के साथ एक खास पल को भी याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अक्सर गायक से पूछती थीं कि वह यह सब कैसे हासिल करते हैं. दिलजीत ने जिविधा को बताया था, 'एक बार हम मुंबई में अंधेरी वेस्ट की ओर जा रहे थे.रास्ते में एक बड़ी फिल्म होर्डिंग दिखी. इसे देखकर दिलजीत ने मासूमियत और आत्मविश्वास से कहा, 'एक दिन मैं भी इस होर्डिंग पर रहूंगा और कुछ सालों बाद, वह वाकई उस होर्डिंग पर थे.'

diljeet dosanjh

दिलजीत दोसांझ न केवल एक मशहूर पंजाबी गायक हैं, बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर भी पसंद किए जाते हैं. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने पंजाबी सिनेमा और फिर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. दिलजीत ने साल 2011 में पंजाबी फिल्म 'द लॉयन ऑफ पंजाब' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.हालांकि फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन उनका गाना 'लक 28 कुड़ी दा' सुपरहिट हुआ. इसके बाद उन्होंने 'जट्ट एंड जूलियट' (2012) और इसके सीक्वल 'जट्ट एंड जूलियट 2' ( diljit dosanjh movies) जैसी फिल्मों में काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. इन फिल्मों ने दिलजीत को पंजाबी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया.

diljeet dosanjh movies

दिलजीत ने साल 2016 में 'उड़ता पंजाब' (Udta Punjab) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई. इस भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद वे कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। गायक और अभिनेता को आखिरी बार अमर सिंह चमकीला में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था.

Read More

Janhvi Kapoor ने मिंट ग्रीन आउटफिट में बिखेरा जलवा

Missing Celebs: शोहरत की बुलंदियों से गायब हुए ये सितारे, अब कहां हैं कोई नहीं जानता

Cannes 2025: कांस का ग्लैमर या पैसा वसूलने का खेल? 12 लाख देकर रेड कारपेट पर वॉक करने का चौंकाने वाला खुलासा!

हॉलीवुड में दस्तक देंगे Ranbir Kapoor? Michael Bay की James Bond फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट

#Udta Punjab #Jividha Sharma #diljit dosanjh movies #Diljit Dosanjh Concert #Diljit Dosanjh
Advertisment
Latest Stories