Advertisment

Gulshan Devaiah: 'तुम ठीक हो...' इंटीमेट सीन के दौरान गुलशन देवैया ने एक्ट्रेस से बार-बार क्यों किया सवाल

ताजा खबर: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. दर्शक अब ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो दिमाग के खेल...

New Update
Gulshan Devaiah:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. दर्शक अब ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो दिमाग के खेल, इमोशनल जटिलताओं और मानव मन की परतों को उजागर करती हैं. इसी कड़ी में अब जल्द ही रिलीज होने जा रही है नई वेब सीरीज ‘थेरेपी शेरेपी (Therapy Sherapy)’, जिसमें गुलशन देवैया  (Gulshan Devaiah)और गिरिजा ओक गोडबोले (Girija Oak Godbole) मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.यह सीरीज मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के इर्द-गिर्द घूमती है और इसे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है. ‘थेरेपी शेरेपी’ में दिखाया गया है कि कैसे इंसानी रिश्ते, भरोसा और भावनाएं कभी-कभी व्यक्ति के मानसिक संतुलन को प्रभावित कर देती हैं.

Advertisment

read more: मीना कुमारी और धर्मेंद्र की अधूरी मोहब्बत, “हम बेवफा हरगिज़ न थे…”: 

गिरिजा ओक ने की गुलशन देवैया की तारीफ

Girija Oak

मराठी और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं गिरिजा ओक गोडबोले ने इस सीरीज में एक बेहद इमोशनल और इंटेंस किरदार निभाया है.हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में गिरिजा ने बताया कि इस सीरीज में उनके और गुलशन देवैया के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, लेकिन गुलशन ने हर सीन के दौरान उन्हें पूरी तरह कंफर्टेबल और सुरक्षित महसूस कराया.उन्होंने कहा —“गुलशन उन गिने-चुने अभिनेताओं में से हैं जिनके साथ मैं पूरी तरह सहज महसूस करती हूं. सीन शूट करने से पहले उन्होंने मेरी कंफर्ट का ध्यान रखते हुए अपनी वैनिटी वैन से तीन-चार अलग-अलग तकिए लाकर दिए. उन्होंने कहा — ‘तुम्हें जो सबसे आरामदायक लगे, वही इस्तेमाल करो.’ इस छोटे से जेस्चर ने मुझे बहुत इमोशनली सेफ महसूस कराया.”

Read More: धुरंधर ट्रेलर लॉन्च रद्द, दिल्ली धमाके और धर्मेंद्र की तबीयत को देखते हुए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

‘क्या तुम ठीक हो?’ — बार-बार पूछते थे गुलशन

Girija Oak

गिरिजा ने आगे बताया कि गुलशन सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि बहुत ही सजग और संवेदनशील को-स्टार भी हैं.उन्होंने कहा —“सीन के दौरान उन्होंने मुझसे करीब 16-17 बार पूछा — ‘क्या तुम ठीक हो?’ इतनी बार किसी का ख्याल रखना बहुत बड़ी बात है. इससे पता चलता है कि वह अपने को-एक्टर के इमोशन्स को कितना सम्मान देते हैं.”गिरिजा ने कहा कि इस तरह की पेशेवर ईमानदारी और भावनात्मक संवेदनशीलता सेट पर एक सुरक्षित माहौल बनाती है, जिससे परफॉर्मेंस और भी नैचुरल हो जाती है.

Read More: दिल्ली लाल किला धमाका पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारों ने जताया गहरा शोक

मानव मन के रहस्यों पर आधारित कहानी

गुलशन

‘थेरेपी शेरेपी’ केवल एक थ्रिलर सीरीज नहीं है, बल्कि यह मानव मन और भावनाओं की जटिलताओं की पड़ताल करती है. कहानी इस बात को दिखाती है कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने का क्या असर इंसान के व्यवहार और रिश्तों पर पड़ता है.सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि कभी-कभी जिन रिश्तों पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वही हमें मानसिक रूप से तोड़ देते हैं — और वहीं से शुरू होती है “थेरेपी” की असली जरूरत.

कब और कहां देख पाएंगे दर्शक?

गिरिजा ओक

‘थेरेपी शेरेपी’ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, हालांकि रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है.इसका निर्देशन एक युवा फिल्मकार ने किया है जो मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों पर गहरी समझ रखते हैं.

FAQ

Q1. ‘थेरेपी शेरेपी’ किस बारे में है?

उत्तर: मेंटल हेल्थ और रिश्तों पर आधारित एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है.

Q2. इसमें कौन-कौन हैं?

उत्तर: इसमें गुलशन देवैया और गिरिजा ओक गोडबोले लीड रोल में हैं.

Q3. गिरिजा ने गुलशन के बारे में क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने कहा कि गुलशन ने सेट पर उन्हें बहुत कंफर्टेबल महसूस कराया.

Q4. इंटीमेट सीन के दौरान गुलशन ने क्या किया?

उत्तर: उन्होंने अपनी वैनिटी से कई तकिए लाकर गिरिजा को आराम के लिए दिए.

Q5. रिलीज डेट क्या है?

उत्तर: अभी तक मेकर्स ने रिलीज डेट घोषित नहीं की है.

Read More: राघव चड्ढा के जन्मदिन पर पत्नी परिणीति चोपड़ा ने लिखा रोमांटिक नोट, शेयर कीं अनदेखी फोटोज़

 Gulshan Devaiah interview|OTT 

Advertisment
Latest Stories