/mayapuri/media/media_files/2024/12/20/Cg5c0o62kFNmT8PqAu6t.jpg)
पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाती टूर के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं 19 दिसंबर को सिंगर ने मुंबई में अपना शो आयोजित किया जिसकी बीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच दिलजीत दोसांझ ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से पहले उन्हें जारी की गई एडवाइजरी के बारे में खुलकर बात की.
दिलजीत ने एडवाइजरी के बारे में की बात
आपको बता दें इंस्टाग्राम पर टीम दोसांझ ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सिंगर अपने खिलाफ जारी एडवाइजरी पर बात की. वीडियो की शुरुआत दिलजीत के इस कथन से होती है, "मैंने कल अपनी टीम से पूछा, 'क्या कोई एडवाइजरी जारी की गई है?' उन्होंने कहा कि सब ठीक है. मैं सुबह उठा तो पता चला कि एडवाइजरी जारी की गई है." मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, "चिंता मत करो, सभी एडवाइजरी मेरे लिए हैं. आप मौज-मस्ती करने आए हैं, मैं सुनिश्चित करूंगा कि आपको दोगुना मजा आए."
दिलजीत ने दी ये सलाह
वहीं वीडियो में दिलजीत ने सागर मंथन के बारे में बताया और बताया कि कैसे देवताओं ने अमृत का सेवन किया. लेकिन यह भगवान शिव ही थे जिन्होंने जहर पी लिया था. उन्होंने कहा कि तब भी शिव ने जहर नहीं पिया, बल्कि उसे अपने गले में ही रखा. इसके साथ ही दिलजीत ने कहा, 'मुझे तो यहीं सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पे जितना मर्जी जहर फेंकेगी वो इसको कभी भी अपने अंदर मत लेना.' , तुम्हें उसे अंदर नहीं ले जाना चाहिए. मैंने तो यही सीखा है. आप अपने काम में कभी नहीं आने दो. लोग आपको रोकेंगे, टोकने देंगे, जितना मर्जी ज़ोर लगाएंगे, आप अपने आपको अंदर से डिस्टर्ब न होने दें. एन्जॉय करें, मज़ा करें." वीडियो के अंत में दिलजीत ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा: द राइज़ डायलॉग को मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया. वीडियो का शीर्षक था, "आप मुझमें जो सकारात्मकता देखते हैं, वह आपका प्रतिबिंब है."
दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो
यही नहीं दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मुंबई दौरे का एक वीडियो भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "मुंबई. मैं आपकी सलाह से ऊपर उठता हूं". यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ के खिलाफ एडवाइजरी जारी की गई हो. हैदराबाद और चंडीगढ़ में उनके शो से पहले भी उन्हें एक सलाह जारी की गई थी. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने कहा, "'दिलजीत दोसांझ के साथ तनाव मुक्त' आध्यात्मिक रिट्रीट टूर शुरू करने के लिए एक याचिका, प्लीज" एक इंस्टाग्राम यूजर ने टिप्पणी की, "उनके एक रत्न होने का एक कारण है".
Read More
Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Mamta Kulkarni की बॉलीवुड वापसी पर बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सन्यासी हूं'
हैदराबाद भगदड़ पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे Allu Arjun के पिता
Diljit के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट आयोजकों के खिलाफ प्रशासन ने किया नोटिस जारी