Advertisment

Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम–दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रुहान के साथ पहुंचे अजमेर शरीफ

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर अपनी खूबसूरत फैमिली मोमेंट्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं.

New Update
Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर अपनी खूबसूरत फैमिली मोमेंट्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद प्यार करते हैं, और उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है. हाल ही में शोएब ने कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह पत्नी दीपिका और बेटे रुहान के साथ अजमेर शरीफ दरगाह में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं.

Advertisment

Read More: हार्दिक संग इंगेजमेंट की खबरों पर महिका शर्मा ने दिया रिएक्शन “रोज़ ज्वेलरी पहनने से इंगेज्ड नहीं हो जाती!”

अजमेर शरीफ पहुंचा पूरा परिवार – मांगी दुआएं

शोएब

कुछ दिनों पहले शोएब और दीपिका अपने बेटे रुहान को साथ लेकर राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे. यह परिवार का एक खास आध्यात्मिक सफर था, जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में सिर झुकाकर दुआ मांगी.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शोएब बड़े सुकून और श्रद्धा के साथ हाथ उठाकर दुआ मांग रहे हैं, जबकि दीपिका बेटे रुहान को गोद में थामे खड़ी हैं. यह पारिवारिक पल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

शोएब के कैप्शन ने जीता दिल

दरअसल, हाल ही में शोएब और दीपिका अपने बेटे रुहान को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे. वहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में दुआ मांगी. फोटो में देखा जा सकता है कि शोएब दुआ मांग रहे हैं.

तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने एक बेहद दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा:“मैं क्या कहूं ख्वाजा साहब, आपके दर से क्या पाया… रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत, दामन-ए-अली और खुदा को अपने करीब पाया.”उनके इस कैप्शन पर हजारों फैंस ने दिल वाले इमोजी और दुआओं वाले कमेंट्स किए. लोग उनकी सादगी, श्रद्धा और फैमिली वैल्यूज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More: धनुष-केन विलियमसन की मस्ती भरी एयर हॉकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर छाई

फैंस कर रहे हैं जमकर प्यार

Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim

जैसे ही शोएब ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, फैंस की प्रतिक्रियाएं तेजी से आने लगीं.

  • किसी ने लिखा, “अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे.”

  • किसी ने कमेंट किया, “इतनी प्यारी फैमिली बहुत कम देखने को मिलती है.”

  • वहीं कई लोगों ने रुहान को देखकर कहा कि वह पूरी तरह अपने मम्मी–पापा का क्यूट मिक्स है.

शोएब–दीपिका की हर पोस्ट की तरह यह पोस्ट भी कुछ ही घंटों में वायरल हो गई.

Read More: अबू धाबी में डायनासोर फ़ॉसिल्स देखते नज़र आए SRK और सलमान खान

टीवी की पावर कपल—शोएब और दीपिका

शोएब और दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब शोएब ने कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.

शोएब और दीपिका दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. वे पिछले 15 सालों से मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हैं. दोनों ने पहली बार साथ काम किया था सुपरहिट शो ‘ससुराल सिमर का’ में, जहां से उनकी दोस्ती और फिर मोहब्बत शुरू हुई.

FAQ

1. शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अजमेर शरीफ क्यों गए थे?

वे अपने बेटे रुहान के साथ ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में दुआ माँगने पहुंचे थे. यह उनकी पारिवारिक आध्यात्मिक यात्रा थी.

2. क्या दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं?

हाँ, शोएब ने अजमेर शरीफ से कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो कुछ ही समय में वायरल हो गईं.

3. तस्वीरों में क्या खास देखा गया?

तस्वीरों में शोएब हाथ उठाकर दुआ मांगते दिखे, जबकि दीपिका बेटे रुहान को गोद में थामे खड़ी रहीं. पूरा परिवार बेहद सुकून और श्रद्धा में दिखाई दिया.

4. शोएब ने पोस्ट के कैप्शन में क्या लिखा?

उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा:
“मैं क्या कहूं ख्वाजा साहब, आपके दर से क्या पाया… रसूल ﷺ से मोहब्बत, दामन-ए-अली और खुदा को अपने करीब पाया.”

5. फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?

फैंस ने इन तस्वीरों पर प्यार बरसाया और हार्ट इमोजी के साथ दुआएँ दीं. कई लोगों ने परिवार की सादगी और पॉजिटिव वाइब्स की तारीफ की.

Read More: कार्तिक आर्यन: ग्वालियर के साधारण लड़के से बॉलीवुड के सुपरस्टार तक

Dipika Kakar | Dipika Kakar baby | Dipika Kakar Age | dipika kakar baby boy | Shoaib Ibrahim | dipika kakar shoaib ibrahim | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim latest news | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim photos

Advertisment
Latest Stories