Advertisment

SRK-Salman: अबू धाबी में डायनासोर फ़ॉसिल्स देखते नज़र आए SRK और सलमान खान

ताजा खबर: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार—शाहरुख़ ख़ान (SRK) और सलमान ख़ान—अक्सर अपने फ़ैन्स के बीच किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार ...

New Update
SRK-Salman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार—शाहरुख़ ख़ान (SRK) और सलमान ख़ान—अक्सर अपने फ़ैन्स के बीच किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार दोनों सितारों को स्पॉट किया गया एक बेहद अनोखी जगह पर. अबू धाबी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में आयोजित एक विशेष वीआईपी प्रीव्यू के दौरान SRK और सलमान एक साथ पहुंचे और वहाँ मौजूद डायनासोर फ़ॉसिल्स तथा ऐतिहासिक प्रदर्शनियों को दिलचस्पी से देखते नज़र आए. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फ़ैन्स इसे ‘एपिक मोमेंट’ बता रहे हैं.

Advertisment

Read More: कार्तिक आर्यन: ग्वालियर के साधारण लड़के से बॉलीवुड के सुपरस्टार तक

दोनों सितारे एकदम डैपर लुक में नज़र आए

Shah Rukh Khan- Salman Khan

तस्वीरों में शाहरुख़ और सलमान दोनों ही ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिखे. शाहरुख़ व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट में हमेशा की तरह क्लासी लगे, जबकि सलमान ख़ान ने ब्लैक शर्ट और ब्लेज़र के साथ अपना ट्रेडमार्क दमदार लुक कंप्लीट किया. जैसे ही दोनों म्यूज़ियम में दाखिल हुए, लोगों की नज़रें उन्हीं पर टिक गईं.दोनों ने म्यूज़ियम के विशाल डायनासोर फ़ॉसिल्स की इंस्टॉलेशन के पास लंबे समय तक रुककर जानकारी ली. फ़ॉसिल्स के पीछे लगा विशाल कंकाल और इतिहास से जुड़ी धरोहरें उन्हें साफ तौर पर आकर्षित कर रही थीं.

म्यूज़ियम टूर बना फ़ैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज

 म्यूज़ियम में मौजूद लोगों का कहना है कि SRK और सलमान अपने आसपास के हर डिस्प्ले को बेहद बारीकी से देख रहे थे. वहाँ के गाइड से दोनों ने कई सवाल भी पूछे, खासकर डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों, उनके जीवनकाल और उनके विलुप्त होने के कारणों से जुड़े. यह दोनों एक्टर्स का एक अलग और दिलचस्प रूप था, जिसे शायद उनके प्रशंसक कम ही देखते हैं.कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से बातें करते हुए किसी डिस्प्ले पर चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इन पलों को देखकर काफी उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि “टाइगर और किंग को ऐसे रिलैक्स्ड अंदाज़ में देखना बहुत कूल है.”

Read More: सलमान खान ने ली अमाल और शहबाज़ की क्लास, बिग बॉस को ‘अनफेयर’ कहने पर भड़के होस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

SRK and Salman visit Abu Dhabi

जैसे ही ये तस्वीरें ऑनलाइन आईं, फ़ैन्स ने उन्हें शेयर करना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में लोग ‘पठान-टाइगर रीयूनियन’ लिखते हुए मज़ाक करते दिखे. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि दोनों एक साथ किसी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि इसका कोई आधिकारिक संकेत नहीं है.इस खास आउटिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि SRK और सलमान की दोस्ती सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी उतनी ही मजबूत है. दो बड़े सुपरस्टार्स को कैमरे से दूर, इतनी सादगी से इतिहास और विज्ञान में रुचि लेते देखना लोगों के लिए बहुत खास अनुभव बन गया.

Read More: TMKOC विवाद खत्म! पलक सिद्धवानी और निर्माता असित मोदी के बीच सुलह

FAQ 

1. SRK और सलमान को अबू धाबी में कहाँ स्पॉट किया गया?

उन्हें अबू धाबी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में आयोजित एक विशेष वीआईपी प्रीव्यू के दौरान स्पॉट किया गया.

2. दोनों स्टार्स वहाँ क्या देखने गए थे?

SRK और सलमान खान डायनासोर फ़ॉसिल्स, ऐतिहासिक गैलरी और म्यूज़ियम की खास इंस्टॉलेशन देखने गए थे.

3. क्या यह कोई फिल्म प्रमोशन इवेंट था?

नहीं, यह एक साधारण वीआईपी प्रीव्यू विज़िट थी. इसे किसी फिल्म से जोड़कर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

4. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें क्यों वायरल हुईं?

दोनों सुपरस्टार्स का एक साथ रिलैक्स मोड में म्यूज़ियम घूमना काफी दुर्लभ है. इसलिए फ़ैन्स ने तस्वीरें देखते ही उन्हें वायरल कर दिया.

5. SRK और सलमान ने किस तरह के आउटफिट पहने थे?

दोनों ब्लैक थीम में नज़र आए. शाहरुख़ ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहनी थी और सलमान ब्लैक शर्ट व ब्लेज़र में दिखे.

Read More: सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस का समन: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में बढ़ी परेशानी

Shahrukh Khan | actor shahrukh khan news | Salman Khan | Salman Khan News | bollywood news | Entertainment News

Advertisment
Latest Stories