/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/dipika-kakar-on-surgery-2025-07-01-10-42-30.jpg)
ताजा खबर:टीवी की लोकप्रिय अदाकारा दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं. ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस 12’ ('Sasural Simar Ka' and 'Bigg Boss 12')जैसी हिट शोज़ में नजर आ चुकीं दीपिका ने हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर (Dipika Kakar Cancer) की सर्जरी करवाई, जिसके बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है. हालांकि, अब राहत की बात यह है कि दीपिका तेजी से ठीक हो रही हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग (Dipika kakar vlog) में अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है.
11 दिन अस्पताल में रहीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ को ऑपरेशन के बाद पूरे 11 दिन अस्पताल में रहना पड़ा. इस दौरान उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम लगातार व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दीपिका की तबीयत के बारे में अपने फैंस को अपडेट देते रहे. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका अब धीरे-धीरे अपने नॉर्मल रूटीन में लौट रही हैं.
रोबोटिक सर्जरी से मिली राहत
दीपिका ने बताया कि उनकी सर्जरी रोबोटिक तकनीक से की गई थी, जिसकी वजह से वह अन्य कैंसर मरीजों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से रिकवर कर रही हैं. अपने व्लॉग में उन्होंने कहा:"डॉक्टर ने पहले ही कहा था कि रोबोटिक सर्जरी करना बेहतर रहेगा क्योंकि ट्यूमर लिवर में ज्यादा फैला नहीं था. इस तकनीक की वजह से शरीर को बहुत कम नुकसान पहुंचता है और रिकवरी जल्दी होती है."दीपिका ने यह भी बताया कि ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में दर्द कम होता है और शरीर पर निशान भी सीमित रहते हैं.दीपिका ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि रोबोटिक सर्जरी के दौरान उनके पेट पर अलग-अलग स्थानों पर छह छोटे कट्स लगाए गए थे. उन्हीं कट्स के जरिए डॉक्टरों ने कैमरा और उपकरण डालकर सर्जरी की. अगर यह ओपन सर्जरी होती तो पेट पर एक बड़ा L-शेप का कट आता, जिससे ठीक होने में काफी समय लगता.
बेटे रुहान के साथ पहली आउटिंग
सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका अपने पति शोएब और बेटे रुहान के साथ बाहर घूमने गईं. शोएब ने डॉक्टर से अनुमति लेने के बाद यह आउटिंग प्लान की. दीपिका ने बताया कि इस छोटी सी ट्रिप से उन्हें मानसिक रूप से बहुत राहत मिली और अब उन्हें लग रहा है कि वे धीरे-धीरे अपनी पुरानी जिंदगी की ओर लौट रही हैं.
दीपिका की हिम्मत बनी मिसाल
दीपिका कक्कड़ का यह साहसिक सफर न सिर्फ उनके फैंस के लिए प्रेरणा है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी उम्मीद की किरण है जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि सही उपचार, अपनों का साथ और मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी मुश्किल जंग जीती जा सकती है.
Dipika Kakar | Dipika Kakar Age | dipika kakar baby boy | Dipika Kakar diagnosed with liver tumour | Dipika Kakar discharged after 11 days in hospital | Dipika Kakar Discharged From Hospital | dipika kakar first husband | Dipika Kakar Health Update | dipika kakar hospital pic | Dipika Kakar husband | Dipika Kakar Ibrahim
Read More
Ram Kapoor Weight Loss:राम कपूर ने क्यों घटाया वजन? रिवील की वजह